Site icon Tejas khabar

फर्रुखाबाद में गंगाजल भरने, मोटरसाइकिल से आ रहे तीन कावड़िये घायल

फर्रुखाबाद में गंगाजल भरने, मोटरसाइकिल से आ रहे तीन कावड़िये घायल

फर्रुखाबाद । उत्तर प्रदेश में फर्रुखाबाद जिले के राजेपुर थाना क्षेत्र मे, शाहजहांपुर जिले से, फर्रुखाबाद गंगा पांचाल घाट से गंगाजल भरने के लिए, एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर आ रहे तीन कांवड़ियों की अचानक अनियंत्रित होकर खड्ड में गिरने से तीनों कांवडिये घायल हो गए हैं।
यह जानकारी रविवार को पुलिस सूत्रों ने देते हो बताया कि सावन माह में शुरू कावड़ यात्रा के पुण्यार्थ, शाहजहांपुर जिले से कई अलग-अलग मोटर साइकिलों से सवार कावड़िये फर्रुखाबाद गंगा पांचाल घाट से जल भरने के लिए जा रहे थे।

यह भी देखें : काकोरी कांड शताब्दी समारोह का उद्देश्य राष्ट्रीय नायकों के प्रति सम्मान जगाना है: योगी

शनिवार देर रात बरेली-इटावा हाईवे पर फर्रुखाबाद जिले के राजेपुर थाना क्षेत्र के ग्राम डबरी के समीप से गुजर रहे थे। इसी दौरान एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन कावड़ियों की मोटरसाइकिल अचानक असंतुलित होकर सड़क समीप वर्ती खडड् में जा गिरने से तीनों का कावडिये घायल हो गए।
सूत्रों के अनुसार घटना की सूचना मिलते ही थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर इस सड़क दुर्घटना में घायल कांवड़ियों में अमन राठौर (19), रवि उर्फ अजय राठौर (35) तथा अनुराग शर्मा (28) निवासी गाना पकड़िया हकीम थाना पुवाया जनपद शाहजहांपुर को चिकित्सा उपचार के लिए फर्रुखाबाद के डॉक्टर राम मनोहर लोहिया अस्पताल पहुंचाया । खबर है कि आज सुबह सभी कांवड़िये चिकित्सा उपचार कराने के बाद अपने-अपने घर सकुशल चले गए।

Exit mobile version