जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पराविधिक स्वयं सेवकों के तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ समापन

औरैया

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पराविधिक स्वयं सेवकों के तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ समापन

By Tejas Khabar

April 22, 2024

औरैया। उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के आदेशानुसार तथा जनपद न्यायाधीश ग्रीश कुमार वैश्य के अमूल्य दिशा-निर्देशन में जनपद न्यायालय स्थित वीडियो कॉन्फेसिंग कक्ष में आयोजित जिला विधिक सेवा प्राधिकरण औरैया के पराविधिक स्वयं सेवकों के तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का सफल समापन हुआ। प्रशिक्षण कार्यक्रम के तीसरे दिन अपर पुलिस अधीक्षक दिगम्बर कुशवाह ने अनैतिक देह व्यापार अधि0 के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि किसी महिला के बिना मर्जी से उससे देह व्यापार करवाना एक गम्भीर अपराध और इसके लिए आजीवन करावास से दण्डित किया जा सकता है। इसके साथ ही जिला शासकीय अधिवक्ता जितेन्द्र तोमर ने पॉक्सो एक्ट के बारे में, एसडीएफओ मो० साकिब खान ने पर्यावरणीय मुददो पर विस्तार से जानकारी दी।

यह भी देखें : सपा सभी भगवान पर विश्वास रखती और सभी भगवान हमारे ह्रदय में रहते-शिवपाल सिंह यादव

जिला समाज कल्याण अधिकारी डॉ० इंन्द्रा सिंह ने समाज कल्याण द्वारा आपदा से पीडित व्यक्तियों के लिए शासन द्वारा चलायी जा रही योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,स्वाति चन्द्रा द्वारा अवगत कराया गया कि पराविधिक स्वंय सेवकों के प्रशिक्षण के उपरान्त जनपद न्यायाधीश द्वारा प्रमाण पत्र दिये गए तथा उनके द्वारा पराविधिक स्वंय सेवको को इस प्रशिक्षण में दी गयी जानकारी को खुद में सीमित न रखकर समाज में प्रत्येक व्याक्ति को जागरूक करने हेतु निर्देशित किया।

यह भी देखें : सच्ची मित्रता में धन संपत्ति का महत्व नहीं होता -आचार्य धनंजय मिश्र

उक्त अवसर पर विशेष न्यायाधीश पॉक्सो एक्ट, मनराज सिंह, एडीजे प्रथम विकास गोस्वामी, एडीजे तृतीय सैफ अहमद, एडीजे एफटीसी प्रथम अतीकउददीन. सिविल जज सीनियर डिवीजन जीवक कुमार, अपर सिविल जज सीनियर डिवीजन निधि सिसौदिया, अपर सिविल जज सी०डि/एफटीसी तारकेश्वरी प्रसाद, सिविल जज जू०डि० प्रवीण कुमार, जे०एम शालिनी त्यागी, अपर सि०जज जू० डि०, निशा अली. अ०सि०ज०जू०डि० एफटीसी/सी०ए० डब्लू शिवानी यादव तथा सिविल जज जू०डि० एफटीसी प्रीती भास्कर उपस्थित रहें।

यह भी देखें : भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में 27 अप्रैल को आयेंगे मुख्यमंत्री,अजीतमल में विशाल जनसभा को करेंगे संबोधित

प्रशिक्षण कार्यक्रम का संचालन स्वात्ति चंन्द्रा, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण औरैया द्वारा जनपद न्यायाधीश महोदय एवं उपस्थित समस्त न्यायिक अधिकारीगणों का आभार व्यक्त किया। प्रशिक्षण कार्यकम में कार्यालय प्रभारी, दिलीप कुमार, ऋषभ पोरवाल पराविधिक स्वयं सेवक लालता प्रसाद, सुनीता, अमित, संगीता जाटव, रविन्द्र राजपूत समेत समस्त पीएलवी उपस्थित रहे।