Home » महावार्षिकोत्सव पर बाबा परमहंस धाम में तीन दिवसीय भागवत चर्चा

महावार्षिकोत्सव पर बाबा परमहंस धाम में तीन दिवसीय भागवत चर्चा

by
महावार्षिकोत्सव पर बाबा परमहंस धाम में तीन दिवसीय भागवत चर्चा

वृंदावन के प्रसिद्ध कथावाचक रामसखा जू महाराज कहेंगे कथा

दिबियापुर। बाबा परमहंस महाराज का 25 वां महा वार्षिकोत्सव आगामी एक मई से चार मई तक धूमधाम से मनाया जाएगा। वार्षिकोत्सव में त्रिदिवसीय भागवत चर्चा करने के लिए वृंदावन के प्रसिद्ध कथावाचक रामसखा जू महाराज दिबियापुर के बाबा परमहंस धाम पहुंचेंगे। महा-वार्षिकोत्सव की तैयारियों के लिए आयोजकों ने रणनीति बनाई।

यह भी देखें : जनपद की सभी स्वास्थ्य इकाईयों पर मनाया गया खुशहाल परिवार दिवस

शनिवार शाम आयोजन की तैयारियों को लेकर हुई बैठक में श्री बाबा परमहंस गुरु सेवा संस्थान के अध्यक्ष संजीव पोरवाल ने बताया कि एक मई से तीन मई तक भागवत चर्चा का आयोजन किया जाएगा। इसमें प्रतिदिन शाम सात बजे बाबा की आरती के उपरांत से रात 11 बजे तक वृंदावन के प्रसिद््ध कथा वाचक राम सखा जू महाराज भागवत कथा कहेंगे। अंतिम दिन चार मई को हवन पूजन के बाद बाबा के दरबार में छप्पन भोग लगाया जाएगा। चार मई की शाम को विशाल भंडारे का आयोजन होगा।

यह भी देखें : धूमधाम से निकली भगवान परशुराम की शोभा यात्रा, लोगो ने की फूलों की बारिश

महा वार्षिकोत्सव के आयोजन के लिए बाबा परमहंस गुरु सेवा संस्थान के पदाधिकारियों एवं सदस्यों को जिम्मेदारियां सौंपीं गईं। कमलाकर दुबे, संतोष सोनी, नवीन गणेश पोरवाल, मीनू सोनी, श्रीनिवास पोरवाल, पप्पू पोरवाल, अमित पोरवाल, मुकेश गुप्ता, आशीष कुशवाहा आदि मौजूद रहे।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News