इटावा: जब से देश लॉकडाउन की स्थिति में गया था तब से आज तक इटावा का सफारी पार्क हर आम और खास आदमी के लिए पूरी तरह बंद है । देश को भले ही अनलॉक कर दिया गया हो लेकिन परिस्थितियों को देखते हुए इटावा सफारी पार्क अभी आम पर्यटकों के लिए नहीं खोला गया है। लेकिन जैसा कहा जाता है कि खुशियां अपना रास्ता स्वयं ढूंढ लेती है।
सफारी पार्क में आज खुशियों का दिन और खुशियों का माहौल है। एक वर्ष पूर्व यहां लाई गई शेरनी जेसका ने तीन शावकों को जन्म दिया था। जिसमें एक नर और दो मादा भरत, रूपा और सोना थे आज ये तीनों एक वर्ष के हो गए है। और उसी को देखते हुए सफारी पार्क के अधिकारियों और कर्मचारियों ने इन तीनों का जन्मदिन बड़ी धूम-धाम से मनाया। सफारी पार्क के अधिकारियों ने वीफ़ से बना हुआ केक इन तीनों शावकों को खिलाया गया।
यह भी देखें…भारत की वायु और थल सेना ने किया सयुंक्त अभ्यास
अधिकारियों और यहां के कर्मचारियों ने इस खुशी को आपस में बांटा शावकों ने भी अपने जन्मदिन का केक बड़े चाव से खाया। सफारी पार्क के अधिकारी शीघ्र ही लॉयन सफारी को खोलने की भी तैयारी में जुटे हुए हैं । और इस बार जब भी सफारी पार्क खुलेगा तो उसके साथ-साथ लॉयन सफारी भी खोला जाएगा जिसको आम और खास व्यक्ति जाकर देख सकेंगे।