- पिछले माह भी 51 प्लेटों की बरामदगी हुई थी
औरैया। यूपी के औरैया जिले में दिबियापुर पुलिस ने एनटीपीसी के सोलर प्लांट से चोरी गई 35 और सोलर प्लेट्स बरामद कर सोलर प्लेट चुराने वाले तीन आरोपियों को दबोच कर जेल भेजा है। इससे पहले 51 सोलर प्लेट्स बरामद कर कुछ अन्य आरोपियों को जेल भेजा गया था। डीएसपी सुरेंद्र नाथ यादव ने बताया कि अब तक 86 सोलर प्लेट्स बरामद की जा चुकी हैं। पुलिस अधीक्षक चारू निगम के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना प्रभारी दिबियापुर शशिभूषण मिश्र के नेतृत्व में थाना दिबियापुर पुलिस टीम बीती रात्रिगस्त चेकिंग में थी तभी मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एनटीपीसी से चोरी की गई सोलर प्लेटों को चोरी करने वाले चोर इस समय कम्प्रेशर बम्बा वाले रास्ते से लोडर में चोरी की गई प्लेटों के साथ कहीं बेचने के इरादे से खड़े हैं।
यह भी देखें : सीआईएसएफ भर्ती दौड़ एक अभ्यर्थी की हुई मौत
यदि शीघ्रता की जाये तो अभियुक्त पकड़े जा सकते हैं। सूचना पर पुलिस टीम द्वारा योजनाबद्ध तरीके से आवश्यक घेराबंदी कर दविश देते हुए 3 अभियुक्तों सूरज कुमार पुत्र रामकरन निवासी ग्राम जमुहां,मोहित उर्फ लाला पुत्र अमर सिंह निवासी ग्राम मोहल्ला कृष्णा नगर थाना दिबियापुर जनपद औरैया व दुर्गेश कुमार उर्फ सोनू पुत्र अमर सिंह निवासी ग्राम महावीर नगला थाना कमालगंज जनपद फर्रुखाबाद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। बरामदगी में चोरी की 35 सोलर प्लेट ( सातविक ग्रीन एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड अम्बाला निर्मित) मिली हैं।
यह भी देखें : बिजली विभाग ने नगर में चलाया मार्निंग मास अभियान
गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया गया कि यह वही प्लेटें हैं जो उन्होंने एनटीपीसी परिसर से चोरी की थीं। कुछ प्लेटें पहले बरामद हो गई थीं और उनके तीन साथी जेल गए थे,जबकि वे डरकर घर से बाहर भाग गए थे। पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि वह बची हुई सोलर प्लेट्स बेचने जा रहे थे तभी पकड़े गए। पुलिस ने सोलर प्लेट्स की चोरी में इस्तेमाल बोलेरो लोडर भी बरामद की है। मोहित उर्फ लाला ने बताया कि यह लोडर गाड़ी उसके पिता अमर सिंह के नाम है जिसको वह किराए पर चलाता था।