जिला संयोजक ने सौंपे मनोनयन पत्र फूलमालाएं पहनाकर किया स्वागत
औरैया। भाजपा विधि प्रकोष्ठ के जिला संयोजक शिवम शर्मा एडवोकेट व भाजपा जिलाध्यक्ष भुवन प्रकाश गुप्ता ने श्रीकृष्ण दुबे रवि तोमर व गौरव राठौर को भाजपा विधि प्रकोष्ठ का जिला सहसंयोजक मनोनीत कर उन्हें बुधवार को मनोनयन पत्र सौंप कर एवं फूलमालाएं पहनाकर उनका स्वागत किया है। इस मौके पर भाजपा विधि प्रकोष्ठ के जिला संयोजक शिवम शर्मा ने कहा कि नवनियुक्त जिला सहसंयोजक अपनी जिम्मेदारी का निष्ठा के साथ निर्वहन कर संगठन को मजबूती दें।
यह भी देखें : आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर हादसे मे बाइक सवार की मौत
इस अवसर पर नव नियुक्त भाजपा विधि प्रकोष्ठ के जिला सह संयोजकों ने भी संयुक्त रूप से अपने दायित्वों का पूर्ण मनोयोग से निर्वहन करने का भरोसा देते हुए कहा कि वह संगठन को मजबूत करने के हर संभव प्रयास करेंगे। जिला सहसंयोजक की जिम्मेदारी सौंपी जाने को लेकर जिला संयोजक शिवम शर्मा का भी आभार व्यक्त किया।