Tejas khabar

पशु चिकित्सक की हत्या करने के तीन आरोपी गिरफ्तार

Three accused of killing vet arrested
Three accused of killing vet arrested

इटावा। इटावा जिले के चौबिया थाना क्षेत्र के राजपुर गांव में गत 22 सितंबर को सायं करीब आठ बजे बाइक से जा रहे पशु चिकित्सक की हत्या करने के मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। उनके पास से तमंचा, पिस्टल, घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद हुई है।
चौबिया थाना क्षेत्र के दामोदरपुर गांव निवासी 35 वर्षीय पशु चिकित्सक योगेंद्र उर्फ गुल्लू यादव पुत्र स्वर्गीय वासुदेव यादव को 22 सितंबर को देर शाम लगभग आठ बजे दो बाइक पर सवार होकर आए पांच लोगों ने गोली मार कर हत्या कर दी थी। पशु चिकित्सक की मौके पर ही मौत हो गई थी। मृतक की पत्नी मनीषा ने पड़ोसी चाचा-भतीजे सहित पांच लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया था।

यह भी देखें औरैया में अपराधी की नैनो कार कुर्क करने के आदेश

मृतक के पड़ोसी राजवीर सिंह उर्फ राजू पुत्र प्रहलाद सिंह, राजवीर के पुत्र अजय, जयवीर पुत्र प्रताप सिंह व जयवीर के पुत्र सुधीर के अलावा इकदिल थाना क्षेत्र के नगला प्रेमी निवासी जयवीर के भांजे विनय उर्फ बब्लू पुत्र मुन्नालाल को आरोपी बनाया गया था। पुलिस ने मामले में आरोपी सुधीर, अजय व विनय को गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद जेल भेज दिया।

यह भी देखें मनोरंजक तरीके से पढ़ाई के लिए तकनीक से जोड़ी जा रही शिक्षा

Exit mobile version