पुलिस अधीक्षक ने लगाई थी स्पेशल टीम
इटावा।गुरुवार को थाना चौबिया पुलिस द्वारा नाबालिग बालिका के साथ दुष्कर्म करने वाले तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
16 वर्षीय नाबालिग पीडिता द्वारा थाना चौबिया पर सूचना दी गयी थी कि वादिया शौच क्रिया के लिए खेत में गयी हुयी थी उसी समय गांव के ही कन्हैया,अनुज, मुनीष वहॉ आ गये और कन्हैया एवं मुनीष द्वारा मेरे हाथ-पॉव पकड लिए तथा अनुज द्वारा मेरे साथ दुष्कर्म किया । पीडिता की तहरीर के आधार पर थाना चौबिया पर मु0अ0स0 98/21 धारा 376,120 बी,भादवि व 3/4 पॉक्सों एक्ट तथा 3(2) (va) एससी/एसटी एक्ट अभियोग पंजीकृत किया गया ।
यह भी देखें : प्रसूता की मौत पर हुए हंगामे के बाद रघुकुल हॉस्पिटल का रजिस्ट्रेशन हुआ निरस्त
प्रकरण के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा संज्ञान लेते हुए अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु क्षेत्राधिकारी सैफई के नेतृत्व में थाना चौबिया से पुलिस टीम गठित की गयी । इसी क्रम में मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा परौली रमायन तिराहा से तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा नाबालिग बालिका के साथ बलात्कार की घटना को करना स्वीकार्य किया गया ।
यह भी देखें : समूचे उप्र में सरकार के खिलाफ सपा का विरोध प्रदर्शन
कन्हैया पुत्र उमेश निवासी शादीपुरा थाना चौबिया ,अनुज पुत्र संतोष निवासी शादीपुरा थाना चौबिया जनपद इटावा, मुनीष कुमार पुत्र उदवीर सिहं निवासी शादीपुरा थाना चौबिया जनपद इटावा को गिरफ्तार किया गया ।