पत्नी ने थाने में कराया मामला दर्ज दिबियापुर। नगर से सटे गांव गपकापुर में एक युवक द्वारा एक पत्नी के रहते दूसरी शादी रचाने को लेकर पत्नी द्वारा विरोध जताए जाने पर उसे जान से मारने की धमकी दी है । इसको लेकर पत्नी ने दिबियापुर थाने में मामला दर्ज कराया है दर्ज कराए गए मामले में बीनू पुत्री विश्राम सिंह निवासी लक्ष्मी नगर चमरैठी थाना इकदिल जनपद इटावा ने बताया कि उसकी शादी सन 2017 में हेमेन्द्र सिंह पुत्र महावीर प्रसाद निवासी गपकापुर की मडैया दिबियापुर के साथ हिन्दू रीति रिवाज के साथ सम्पन्न थी और शादी में पिता ने अपनी हैसियत के अनुसार लगभग 05 लाख
यह भी देखें: नीति आयोग व जलशक्ति मंत्रालय की टीम ने जिले के विभिन्न कार्यों ,स्कूलों की देखी हकीकत
रू0 की शादी की थी। मेरे पति व ससुरालीजन मुझे अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर प्रताडित करते है जिसको लेकर इटावा कोर्ट में मुकदमा कायम कराया था जिसके बाद मैं अपने मायके रहने लगी 3 वर्ष की एक पुत्री है जिसकी देखरेख स्वंय करती हूँ और पुत्री मेरे पास है।पति द्वारा दिनांक 25.11.2022 को दूसरी शादी की जा रही थी जिसकी जानकारी होने पर थाना दिबियापुर में शिकायती पत्र दिया और शादी रुकवा दी जिसको लेकर मेरे पति हेमेन्द्र व पवन उर्फ छोटू आदि लोग ऐलानिया धमकी देकर मुझे व मेरी पुत्री को जान से मारना चाहते है शादी की खबर मीडिया में आने के बाद पवन सिंह अभद्र भाषा का प्रयोग करके मुझ को लज्जि कर रहा है। जिसको लेकर मैं व मेरा पूरा परिवार मानसिक रूप से काफी परेशान है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है