Tejas khabar

घर की घेराबंदी कर जान से मारने की दी धमकी

घर की घेराबंदी कर जान से मारने की दी धमकी

घर की घेराबंदी कर जान से मारने की दी धमकी

दिबियापुर। थाना क्षेत्र के गांव ककुरिया में कुछ लोगों ने एक ब्यक्ति के घर की घेरा बंदी कर उसे जान से मारने की धमकी दी है . इसको लेकर अवधेश कुमार पुत्र जयवीर सिंह ग्राम ककोर खुर्द ककुरिया ने दिबियापुर थाने मे दर्ज कराये गए मामले में बताया कि 29/11/22 को समय करीब शाम 6 बजे उसके बड़े भाई मोहब्बत सिहं पुत्र जयवीर अपने खेत पर काम करने अपने घर पर आ रहे थे तभी मेरे गांव के ही अनिरुध्द उर्फ छोटू इन्द्रपाल सिहं यादव, अनुराग उर्फ गोलू यादव ये दोनो अपने हाथो मे लिये अवैध तंमचा व इन्द्रपाल पुत्र श्रीराम हाथ में लोहे की राड लिये आये और भद्दी भद्दी गालियां देते कहा रुको तभी मेरे बड़े भाई तमंचा को देख कर वहां से भागे इतने में अनिरुध्द व अनुराग मेरे भाई पर जान से मारने की नियत से देशी

यह भी देखें: विधिविधान से पूर्ण हुआ बालाजी मंदिर का भूमिपूजन

तमंचा से फायरिंग करने लगे और मेरे बड़े भाई जैसे ही आगे की और भागे इतने में इन्द्रपाल आगे से आ गया और मेरे बड़े भाई को पकड़ लिया और कहा जान से मार दो इतने में छोटू ने इन्द्रपाल के हाथ से राड छुटा कर मेरे बड़े भाई को जान से मारने की नियत से राड से हमला कर दिया जिससे मेरे भाई के शारीर में काफी चोटे आई और पैर टूट गया उक्त दंबग किस्म के व्याक्ति है ये कईबार कई संगीन धाराओं में जेल भी जा चुके है मैंने 112 पर काल करके भी अवगत कराया पुलिस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दिबियापुर ले आई यहां डॉक्टरो डॉक्टरों ने ज्यादा गम्भीर चोट होने के कारण सैफई रिफर कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है।

Exit mobile version