Home » किसान की मारपीट कर हत्या के आरोपी पुत्र को दे रहे जान की धमकी

किसान की मारपीट कर हत्या के आरोपी पुत्र को दे रहे जान की धमकी

by
किसान की मारपीट कर हत्या के आरोपी पुत्र को दे रहे जान की धमकी
किसान की मारपीट कर हत्या के आरोपी पुत्र को दे रहे जान की धमकी

किसान की मृत्यु के 20 दिन बाद भी दो हत्यारोपी हैं फरार

फफूंद । थाना क्षेत्र के ग्राम अकबरपुर डांडा में एक किसान की पीट-पीट कर हत्या करने वाले गांव के ही दो फरार चल रहे आरोपी मृतक के पुत्र को धमकियां देते हुए उससे समझौते का दबाब बना रहे हैं जिससे किसान के परिजन बुरी तरह दहशत में है। मृतक के पुत्र ने एसपी को प्रार्थना पत्र देकर जानमाल की सुरक्षा की गुहार लगायी है।

यह भी देखें : सपा की बैठक में चुनाव 2022 के लिए बनाई गई रणनीति

बीते 16 नबम्बर को फफूंद थाना के गांव अकबरपुर डांडा में अपने पशुओं को चारा देने गए किसान विष्णुपाल सिंह को उसी गांव के तीन दबंगों शेर सिंह,पिंटू और चन्द्रभान ने लाठी डंडे से बेरहमी से मारपीट करते हुए गम्भीर रूप से घायल कर दिया था।जिनकी दूसरे दिन इलाज के दौरान सैंफई में मौत हो गयी थी घटना को लेकर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया था। लगभग आठ दिन बाद एक आरोपी शेर सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया लेकिन अन्य दो आरोपी फरार चल रहे थे जो मृतक के पुत्र और परिजनों को आयेदिन समझौता करने का दबाब बना रहे हैं और समझौता न होने पर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं जिससे मृतक के परिजन बुरी तरह दहशत में है।

यह भी देखें : चोरी किए गए आभूषणों सहित दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

मृतक के पुत्र यतेंद्र प्रताप सिंह उर्फ महेंद्र सिंह ने बताया कि थाना पुलिस की ढिलाई से आरोपी फरार हैं और उसे व गवाहों को राजीनामा करने का दबाब बना रहे हैं और जान से मारने की धमकी दे रहे हैं जिससे उनके परिजन दहशत में है और घर से बाहर निकलने में भी डर रहे हैं। फरार आरोपियों से उनके परिवार को जान माल का खतरा बना हुआ है। यतेंद्र प्रताप ने एसपी को प्रार्थनापत्र देकर आरोपियों की गिरफ्तारी व जान माल की सुरक्षा किये जाने की गुहार लगाई है।

यह भी देखें : महिलाओं को टप्पेबाजो ने अपनों की मौत का ख़ौफ़ दिखाकर उतराये जेवर

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News