औरैया। पूर्व मंत्री विनय शाक्य के पिछले दिनों हुए निधन के उपरांत शनिवार को उनके भटौरा स्थित महाविद्यालय परिसर में आयोजित शांति हवन कार्यक्रम में पहुंचे हज़ारों लोगों ने शांति हवन में आहुति डालकर अपने जनप्रिय नेता को श्रद्धांजलि अर्पित की। औरैया जिला खासकर बिधूना क्षेत्र की सियासत में अहम भूमिका निभाने के साथ विधायक ,विधान परिषद सदस्य व मंत्री जैसे पदों को सुशोभित करने वाले पूर्व विधायक विनय शाक्य के पिछले दिनों हुए निधन पर शनिवार को आयोजित उनके शांति हवन कार्यक्रम में लोगों ने आहुतियां डालकर अपने प्रिय नेता को श्रद्धांजलि अर्पित की।
यह भी देखें : हीट स्ट्रोक से बचने के लिये नींबू-नमक का घोल साथ लेकर निकलें
इस मौके पर उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री असीम अरुण, कन्नौज सांसद प्रत्याशी सुब्रत पाठक ,पूर्व मंत्री विनोद यादव कक्का ,सपा विधायक रेखा वर्मा, राज्यसभा सदस्य गीता शाक्य , सदर विधायक गुड़िया कठेरिया, फर्रुखाबाद लोकसभा क्षेत्र के सपा प्रत्याशी डॉ नवल किशोर शाक्य,भाजपा जिलाध्यक्ष भुवन प्रकाश गुप्ता, मनीष यादव पतरे ,विधायक प्रदीप यादव,रानू पालीवाल ,अभय सेंगर, अनिल शुक्ला अमित मिश्रा,ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि आदर्श ठाकुर सहित अन्य प्रमुख लोग हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे। इस अवसर पर पूर्व मंत्री स्वर्गीय विनय शाक्य के अनुज एवं एटा लोकसभा क्षेत्र के सपा प्रत्याशी देवेश शाक्य,पूर्व विधायक विनय शाक्य के पुत्र सिद्धार्थ शाक्य ,पुत्री एवं बिधूना विधानसभा से चुनाव लड़ चुकी रिया शाक्य व पूर्व विधायक की धर्मपत्नी से मिलकर लोगों ने उन्हें ढांढस भी बंधाया।