औरैया। दिबियापुर थाना क्षेत्र के कंचौसी चौकी के अंतर्गत पुरवा महिपाल में रसोई गैस सिलेंडर से घर में आग लग गई। इसमें गृह स्वामी की नकदी व हजारों रुपए मूल्य का सामान जलकर राख हो गया। वहीं आग देख सभी सदस्य घबरा गये और जान बचाकर बाहर भाग गये। ग्रामीण ने अथक परिश्रम कर आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक गृहस्थी का सामान जलकर नष्ट हो चुका था। दिबियापुर थाना क्षेत्र के पुरवा महिपाल निवासी ओम प्रकाश पुत्र जगबन्धन सिंह के घर में घरेलू गैस सिलेंडर पर मंगलवार को चाय बनाते वक्त आग लग गई।
यह भी देखें : बलिया में मोदी योगी को अपशब्द कहने वाला हिरासत में
देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। इस अग्निकांड में 2 कुंतल गेहूं, खाद्य सामग्री, बिस्तर, कपड़ों के साथ ही घर में रखी 12 हजार रुपए और एक भैस जल गई। परिजनों ने बमुश्किल घर से बाहर निकल कर जान बचाई। इसी बीच चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे अन्य लोगों ने जब अंदर का नजारा देखा वह भी भाग खड़े हुए। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत करके आग पर काबू पाया।
यह भी देखें : मैनपुरी में तालाब में डूबने से दो बच्चों की मौत
पीड़ित ने बताया सुबह चाय बनाते समय गेस चूल्हे की नली में अचानक आग लग गई, देखते ही देखते आग ने सिलेंडर को अपनी जद में ले लिया और पूरे मकान में आग लग गई। मौके पर पहुंचे लोगो ने पीड़ित के घर पहुंच उसको ढांढस बंधाया। वही चौकी पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल की। साथ ही स्थानीय प्रशासन से ग्राम वासियों ने पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिलाए जाने की मांग की ।