देवरिया। उत्तर प्रदेश में देवरिया जिले के रूद्रपुर क्षेत्र में बेखौफ बदमाशों ने शनिवार को एक ग्राहक सेवा केन्द्र के संचालक से पिस्टल की नोक पर करीब 40 हजार से अधिक रूपये लूट लिया और फरार हो गये। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रूद्रपुर कस्बा निवासी तीर्थराज त्रिपाठी क्षेत्र के बैरियाघाट चौराहे पर एसबीआई का ग्राहक सेवा केन्द्र चलाते हैं।
यह भी देखें : संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव घर के अंदर फांसी के फंदे पर लटका मिला
आज दोपहर के करीब बाइक सवार गमछे से मुंह बांधे दो बदमाश ग्राहक सेवा केन्द्र पर आये तथा संचालक त्रिपाठी से खाता खोलने की बात कहते हुए पिस्टल तानकर कैश काउन्टर से 40 हजार से अधिक रूपये लूटकर फरार हो गये। घटना की सूचना के बाद हरकत में आई पुलिस ने बदमाशों की काफी छानबीन की लेकिन बदमाशों का कोई पता नहीं लगा। पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने घटनास्थल का दौरा कर बदमाशों की तलाश में पुलिस टीम को गठित किया है और जल्द घटना का खुलासा करने का दावा किया है। पुलिस अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।