तेजस ख़बर

देश में कोरोना के संक्रमण में प्रतिदिन हजारों का इजाफा

देश में कोरोना के संक्रमण में प्रतिदिन हजारों का इजाफा
देश में कोरोना के संक्रमण में प्रतिदिन हजारों का इजाफा

नई दिल्ली: देश में अब सौ लोगों के कोरोना के सैम्पल की जाँच में लगभग 10 लोग कोरोना पॉज़िटिव मिल रहे है । यह आँकड़ा दर्शाता है कि देश में संक्रमण तेजी से फैल रहा है । भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड 19 के संक्रमण के नए मामलों में रिकॉर्डतोड़ बढ़ोतरी देखी गई है। 16 जुलाई, 2020 यानी गुरुवार को देश में पिछले 24 घंटों में अब तक के सबसे ज़्यादा 32,695 नए कोविड 19 के केस सामने आए हैं । वहीं एक दिन में 606 लोगों की मौत हुई है। इसके साथ ही देश मे कोरोनावायरस के अब तक कुल पॉजिटिव मामले 9,68,876 हो चुकी है ।

यह भी देखें… देश में कोरोना के संक्रमण में प्रतिदिन हजारों का इजाफा

एक अनुमान के मुताबिक भारत में अब कोरोना वायरस के कुल मामले एक दो दिनों में ही 10 लाख के करीब पहुंच जायेंगे ।अगर रिकवर होने वाले मरीजों की बात करें तो देश में अब तक ठीक हुए मरीज़ों की संख्या 6,12,815 है । वहीं, इस वायरस से अब तक 24,915 लोगों की मौत हो चुकी है. देश में फिलहाल रिकवरी रेट 63.25% चल रहा है। भारत के लिये बुरी बात यह है कि पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 10% हो गया है ।यानी जितने भी सैंपलों की जांच की जा रही है, उनमें से 10 फीसदी मामले पॉजिटिव निकल रहे हैं ।

यह भी देखें… बस स्टैंड के लिए दिबियापुर में हुआ भूमि पूजन, अक्टूबर 21 तक काम होगा पूरा

देश में अब तक 15 जुलाई तक 1,27,39,490 सैंपलों की जांच की जा चुकी है. वहीं, अकेले 15 जुलाई को 3,26,826 सैंपलों की जांच हुई है ।
बता दें कि देश में लगभग हर रोज़ कोविड 19 के रिकॉर्ड मामले दर्ज किए जा रहे हैं, 15 जुलाई की सुबह तक उसके पिछले 24 घंटों में भारत में 29,429 नए कोरोना के मामले सामने आए थे, वहीं 582 लोगों की वायरस की वजह से मौत हुई थी ।

यह भी देखें… गोपालगंज में 264 करोड़ रुपये की लागत का पुल ढहा

Exit mobile version