Tejas khabar

जो हर चुनाव हार रहे वे किसानों को भ्रमित कर चला रहे आंदोलन

सांसद रामशंकर कठेरिया ने सपा नेतृत्व पर साधा निशाना

इटावा। किसान बिल के समर्थन में सांसद प्रोफेसर रामशंकर कठेरिया ने प्रेस वार्ता की। सांसद ने किसान बिल के खिलाफ आंदोलन रत दलों पर आरोप लगाते हुए कहा कि इन दलों को जनता नकार चुकी है। सपा द्वारा किए जा रहे प्रदर्शन पर उन्होंने कहा कि सपा के संस्थापक मुलायम सिंह यादव वास्तव में धरती पुत्र हैं, लेकिन आज उनके साथ कोई किसान नही है। सांसद ने कहा कि जो हर चुनाव हार रहे वो किसानों को भ्रमित कर आंदोलन चला रहे हैं। उन्होंने कहा कि नया कृषि कानून किसानों के हित में है,इससे किसानों का विकास होगा। उन्होंने कहा कि जो लोग कानून के विरोध में आंदोलन कर रहे हैं वो किसान हैं ही नहीं। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों की हर मांग लिखित में देने को तैयार है। प्रेस वार्ता के दौरान जिलाध्यक्ष अजय धाकरे, महासचिव प्रशान्त राव चौबे, महासचिव अन्नू गुप्त, विकास भदौरिया, मीडिया प्रभारी रोहित शाक्य मौजूद रहे।

Exit mobile version