Tejas khabar

अबकी साल नहीं होगी हज यात्रा

haz yatra

haz yatra
PHOTO BY – TEJAS KHABAR

कोरोना महामारी के चलते 2020 की हज यात्रा नहीं हो सकेगी । विश्व भर के देश कोरोना महामारी से प्रभावित चल रहे है । हज कमेटी ऑफ इंडिया के सीइओ मकसूद अहमद खान का कहना है कि बीते 13 मार्च को कमेटी ने सऊदी अरब सरकार को हज यात्रा के बारे में पत्र लिखा था लेकिन अब तक कोई जवाब नहीं आया है जिससे साबित हो रहा है कि अबकी बार हज यात्रा नहीं हो सकेगी क्योंकि हज यात्रा की तैयारी ,यात्रा शुरू होने के दो महीने पहले प्रारंभ हो जाती है ,यह हज यात्रा प्रति वर्ष 25 जून से लेकर अगस्त के प्रथम सप्ताह तक चलती है ।

यह भी देखें : मोबाइल चोर गिरोह के पांच सदस्यों को दबोचा

इस यात्रा में 70 फीसदी मुस्लिम लोग हज कमेटियों के द्वारा यात्रा पर जाते हैं, प्रत्येक हज यात्री के यात्रा पर भारत सरकार सब्सिडी भी देती है जबकि 30% लोग निजी तौर पर अपने खर्चे से हज यात्रा पर जाते है । अमूमन दो लाख से ज्यादा लोग भारत से ही अकेले हज यात्रा करने के लिए सऊदी अरब जाते हैं। मकसूद अहमद खान ने बताया भारत की सभी प्रदेशों की हज कमेटियों को यात्रा रद्द होने के संबंध में सूचना दे दी गई है ,साथी सभी हज यात्रियों से कहा गया है कि संबंधित वेबसाइट में रुपया वापसी का आवेदन पत्र अपलोड कर अपने रुपयों की वापस की प्रक्रिया शुरू कर सकते हैं सभी यात्रियों को बिना कटौती का पूरा रुपया लौटाया जाएगा । विदित हो कि हज यात्रा अमूमन 40 दिनों तक चलती है ।अभी अंतरराष्ट्रीय उडानों पर प्रतिबंध लगा हुआ है तथा सऊदी अरब सरकार ने अब तक यात्रा की अनुमति भी नहीं दी है ,जिससे कि हज यात्रा का निरस्त होना सुनश्चित है ।

यह भी देखें : औरैया के 2 मरीजों ने जीती कोरोना से जंग, अस्पताल से हुई छुट्टी

Exit mobile version