Tejas khabar

इस बार आम नागरिकों के नॉमिनेशन के आधार पर दिए जाएंगे पद्म पुरस्कार

इस बार आम नागरिकों के नॉमिनेशन के आधार पर दिए जाएंगे पद्म पुरस्कार
इस बार आम नागरिकों के नॉमिनेशन के आधार पर दिए जाएंगे पद्म पुरस्कार

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता का आह्वान किया कि वे पद्म पुरस्कार के लिए ऐसे प्रेरणादायी शख्सियतों को नामांकित करें , जो जमीनी स्तर पर असाधारण काम कर रहे हैं लेकिन अधिक प्रसिद्ध नहीं हैं।

यह भी देखें : महोबा के जुड़वां कल्पवृक्ष के संरक्षण की सरकार से गुहार, जानिए क्या है खासियत

प्रधानमंत्री श्री मोदी ने अपने ट्वीट में कहा, “ देश में ऐसे भी कुछ प्रतिभाशाली लोग हैं, जो जमीनी स्तर पर असाधारण काम कर रहे हैं। लेकिन उनके बारे में बहुत कुछ देखा या सुना नहीं गया है। क्या आप ऐसे प्रेरक लोगों को जानते हैं? आप उन्हें पद्म पुरस्कार के लिए नामांकित कर सकते हैं। ऑनलाइन नामांकन 15 सितंबर तक खुले रहेंगे।”

यह भी देखें : संसद और विधानसभाओं को एक डिजीटल प्लेटफॉर्म पर लाने की तैयारी

उल्लेखनीय है कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने गणतंत्र दिवस-2022 पर घोषित किए जाने वाले पद्म पुरस्कारों के लिए ऑनलाइन नामांकन प्रक्रिया शुरू की है। इसके लिए नामांकन की अंतिम तिथि 15 सितंबर है।
कोविड-19 महामारी के परिप्रेक्ष्य में इस बार नामांकन प्रक्रिया पूरी तरह से डिजिटल होगी।

Exit mobile version