- दिबियापुर के गपकापुर की मड़ैया की घटना
- पुलिस में मौके पर पहुंचकर की जांच पड़ताल
औरैया। जिले के दिबियापुर थाना क्षेत्र के गांव गपकापुर में बीती रात चोरों ने एक शिक्षक के घर को निशाना बनाया।चोर घर में घुस गए और दूसरे कमरे में सो रहे परिवार को बाहर से बंद कर दिया। दूसरे कमरे में रखी सेफ को पूजा वाली अलमारी में रखी चाबी से खोल लिया और दो लाख नकद व लाखों के जेवरात पार कर दिए। परिजन सुबह जब उठे तो कमरा बाहर से बंद होने पर पड़ोसियों को सूचना दी। इसके बाद कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की।
यह भी देखें : आज के ही दिन नई दिल्ली बनी थी देश की राजधानी, सरोजिनी नायडू समेत कई महान हस्तियों का आज जन्मदिन भी
ग्राम गपकापुर की मड़ैया निवासी शिक्षक धर्मेन्द्र कुमार पुत्र रमेश चन्द्र ने थाने में दी तहरीर में बताया कि बीती रात कुछ लोगों ने घर में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोर घर में दरवाजे के नीचे जगह से किसी तरह निकल आए और फिर अंदर दरवाजे की कुंडी काटकर चले गए। जिस कमरे में अलमारी रखी थी वहीं पूजा की अलमारी में चाबी रखी थी। अलमारी का ताला खोलकर दो लाख रुपए नगद व आठ लाख के सोने चांदी के जेवरात चोरी कर ले गए। सुबह जब वह लोग उठे तो दरवाजा बाहर से बंद था ।
यह भी देखें : रेलवे ने बजरंगबली को भेजा नोटिस पुजारी बोले बजरंगबली ही देंगे जवाब
सूचना पर जब पड़ोसियों ने आकर खोला तब देखा सब सामान बिखरा पड़ा था और रुपए व जेवरात गायब थे। थाने के प्रभारी निरीक्षक बी पी रस्तोगी, उपनिरीक्षक जितेंद्र कुमार आदि ने घटनास्थल पर पहुचकर जांच पड़ताल की। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक बी पी रस्तोगी ने बताया की तहरीर मिल गई है, रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू हो गई है जल्द घटना का खुलासा होगा।