- जब्कि महंगे सामान को नहीं ले गये चोर
- चोरी को संदिग्ध बता रहे लोग
फफूंद । थाना क्षेत्र के ग्राम मखनपुर में स्थित पंचायत घर में हुई चोरी में चोरों ने पंचायत घर में रखे सामान में सस्ता सामान चोरी किया जब्कि महंगा सामान चोरी नहीं किया । चोरों ने कम्प्यूटर के वे हिस्से चुराए जिनमें पंचायत का रिकॉर्ड रहता है और जो कम्प्यूटर की अन्य हिस्सो से सस्ते मिलते हैं । घटना स्थल पर टूटा ताला भी नहीं मिला वहीं ताला तोड़ने के कोई भी कोई निशान न मिलने से लोग इस चोरी को संदिग्ध मान रहे हैं । विकास खण्ड भाग्यनगर की ग्राम पंचायत टीकमपुर के मजरा गाँव माखनपुर में स्थित पंचायत घर में बीती रात हुई चोरी में चोरों ने कम्प्यूटर का सी पी यू जिसमें हार्ड डिस्क लगी होती है चोरी कर ले गये । हार्ड डिस्क में पंचायत का पूरा लेखा जोखा होता है जिसके चोरी हो जाने से पंचायत के कार्यों में दिक्कतें बढ़ेगी
यह भी देखें: हाजिर न होने पर कुर्की की कार्रवाई
चोरों ने कम्प्यूटर का मोनीटर भी चोरी कर लिया क्योकि जो लेखा जोखा हार्डडिस्क में होता है वही फाइलें कम्प्यूटर के मोनीटर में भी सेव होती है यदि किन्ही परिस्थितियों में हार्डडिस्क खराब या चोरी हो जाती है तो मोनीटर में सेव फाइलों से लेखा जोखा देखा जा सकता है। जब्कि सीपी यू और मोनीटर से अधिक कीमत का प्रिंटर है जिसे चोरों ने चोरी नहीं किया वहीं इन्वर्टर औऱ बैटरी भी चोरी नहीं हुई और अन्य सामान भी पंचायत घर से चोरी नहीं हुआ। यही नहीं पंचायत घर का टूटा हुआ ताला भी घटना स्थल पर पुलिस को नहीं मिला और ताला टूटने या काटने के निशान भी कहीं देखने में नहीं मिले जिससे लोग इस चोरी को संदिग्ध मान रहे हैं । पंचायत सहायक प्रतिमा राजपूत ने बताया कि सुबह दस बजे पंचायत घर खुलने का समय होता है
यह भी देखें: घर से निकली किशोरी का दुपट्टा यमुना किनारे मिला, लापता
लेकिन पंचायत सचिव के कहने पर बैट्री चार्ज करने के लिए एक व्यक्ति को चाबी देकर सुबह सात बजे पंचायत घर भेजा था।पंचायत घर की एक चाबी सहायक के पास तथा दूसरी चाबी प्रधान के एक परचित के पास रहती है। ग्राम प्रधान पति प्रेम राजपूत ने बताया कि सोमवार को प्रधान और सचिव पंचायत घर में कम्प्यूटर से काम करने पंचायत घर आये थे बैट्री चार्ज न होने के कारण काम नहीं हो सका। सहायक से चाबी लेकर आने वाले व्यक्ति जो माखनपुर गाँव मे ही रहता है ने बताया कि जब वह पंचायत घर आया तो दरवाजा खुला हुआ था टूटा ताला भी नहीं था। सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की । घटना स्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई । ग्रामीणों में भी चोरी को लेकर तरह तरह की चर्चाएं की जा रही थी।