Home » चोरों ने दो घरों में नगदी सहित लाखों के जेवरात चोरी किए

चोरों ने दो घरों में नगदी सहित लाखों के जेवरात चोरी किए

by
चोरों ने दो घरों में नगदी सहित लाखों के जेवरात चोरी किए

चोरों ने दो घरों में नगदी सहित लाखों के जेवरात चोरी किए

  • औरैया के फफूंद थाना क्षेत्र के गांव जुआ की घटना,पुलिस जांच में जुटी

फफूंद (औरैया)। थाना क्षेत्र के गांव जुआ में दो घरों में घुसकर आज्ञात चोर नगदी सहित जेवरात चोरी कर ले गए। सुबह जैसे ही घर के लोग जागे तो चोरी होने का पता चलने पर महिलाएं रोने लगीं तो आसपास के लोग एकत्रित हो गए। चोरी की घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों जगह की जांच पड़ताल की। फफूंद थाना क्षेत्र के गांव जुआ निवासी अरविंद कुमार पुत्र बृज किशोर के परिजन सोमवार की रात्रि में खाना खाकर सभी लोग सो गए। उसके बगल में स्थित अरविंद राजपूत के मकान का जीना खुला हुआ है जिससे चढ़ कर घर में छत के रास्ते चोर घुस आए और कमरे की कुंडी खोल कर सेफ का ताला तोड़ा व बक्से का ताला तोड़ कर उसमें रखे नगद 20 हजार रुपये व जेबरात हार, चूड़ी, बेंदा, मंगल सूत्र तीन, अंगूठी 5, कमर बन्द, पायल, तोडिया चोरी करके भाग गये। सुबह जागने पर चोरी की घटना की जानकारी हुई।

यह भी देखें: जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदेय स्थलों के सम्भाजनको लेकर राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ की बैठक

पीडित गृह स्वामी अरविंद कुमार ने बताया कि लगभग 5 लाख रुपये की चोरी हुई है। वहीं दिलीप कुमार पुत्र राम किशोर निवासी गांव जुआ ने बताया कि वह स्पेलर चलाकर अपना गुजर बसर करता है। उसने एक किसान से लाहा खरीदा था जिसको 1 लाख 25 हजार रुपये देना थे जो हम बैंक से निकाल कर लाये थे सारे रुपये सेफ में रखे थे । बीती रात्रि आज्ञात चोर घर में घुस आए और कमरे में रखी सेफ का ताला तोड़ कर उसमें रखे 1 लाख 25 हजार रुपये व जेवरात 5 अंगूठी,ब्रज बाला,चेन,मंगलसूत्र,तोडिया पायल चोरी करके भाग गये। पीडित गृह स्वामी दिलीप कुमार ने बताया कि लगभग 4 लाख रुपए की चोरी हुई है। इस संबंध में अपराध निरीक्षक राजपाल सिंह ने बताया कि चोरी की घटना की जानकारी पर मौके पर जाकर जांच की गई है। जल्द ही चोरों को पकड़ कर घटना का खुलासा होगा।

यह भी देखें: पानी घटा, शिविरों से घर लौटने लगे लोग

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News