Home » चोरों ने दो घरों में चोरी कर नकदी व सामान पार किया

चोरों ने दो घरों में चोरी कर नकदी व सामान पार किया

by
चोरों ने दो घरों में चोरी कर नकदी व सामान पार किया

चोरों ने दो घरों में चोरी कर नकदी व सामान पार किया

  • एक युवक को पुलिस ने उठाया
  • थाना क्षेत्र के जुआ गांव की घटना

फफूंद । शुक्रवार की रात थाना क्षेत्र के जुआ गांव में चोरों ने दो घरों में धावा बोलते हुए घरों से नगदी व घरेलू सामान चोरी करके फरार हो गए। गृह स्वामी के जागने पर चोरी की घटना की जानकारी हुई। सूचना पर पहुँची पुलिस ने जांच पड़ताल कीऔर एक युवक को थाने ले आई है। थाना क्षेत्र के गांव जुआ निवासी दिनेश चन्द्र गुप्ता पुत्र स्व० कृष्ण गोपाल गुप्ता ने थाने में दी तहरीर में बताया कि शुक्रवार की रात्रि में हम सभी लोग घर पर सो रहे थे और हमारा छोटा भाई संजीव कुमार ऊपर छत पर सो रहा था। तभी हमारे घर की छत पर एक युवक चढ़ आया और हमारे भाई का मोबाइल व टार्च चोरी करके जीने के रास्ते से उतर कर कमरे में आकर हमारे पेंट से जिसमें दुकान के सामान लाने के लिए 50 हजार रुपए रखे हुए थे वह चुराकर भागने लगा भागने की आहट सुनकर हम लोग जाग गए

यह भी देखें: 500 ग्राम चरस के साथ सभासद गिरफ्तार

तभी रात्रि में हमने छत से कूदते हुये गांव निवासी सोहिल पुत्र रब्बन को देख लिया । शोर गुल सुनकर आसपास के ग्रामीण आ गये थे । जबकि दूसरी घटना के बारे में जुआ गांव निवासी नरेंद्र सिंह राठौर पुत्र राम गोपाल ने थाने में दी तहरीर मे बताया कि शुक्रवार की रात्रि में हम सभी लोग घर के बाहर कमरे में सो रहे थे तभी हमारे घर के अंदर कमरे में एक आज्ञात चोर घुस आया तथा कमरे में टँगी हमारी लोअर में पड़े 4430 रुपये व एक प्रेस चोरी करके भाग गया। सुबह जागने पर चोरी की घटना की जानकारी हुई। पीड़ितो की सूचना पर पहुँची पुलिस ने जांच पड़ताल करने के बाद एक युवक को थाने लेकर आई है जहां उससे पूछताछ चल रही है।

यह भी देखें: दिबियापुर में जुटे व्यापारी नेता, किसी भी तरह के उत्पीड़न के खिलाफ भरी हुंकार

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News