Home » चोरों ने कमरे में रखे बैग से नकदी व पायल चुराई

चोरों ने कमरे में रखे बैग से नकदी व पायल चुराई

by
चोरों ने कमरे में रखे बैग से नकदी व पायल चुराई

चोरों ने कमरे में रखे बैग से नकदी व पायल चुराई

  • घर में मां और बेटी अकेली थीं, दो दिन पहले पति काम करने बाहर चला गया
  • सूचना पर पहुंची पुलिस को रोड के नीचे एक बाइक भी मिली

फफूंद (औरैया)। औरैया जिले के कस्बा फफूंद में अछल्दा मार्ग पर ग्राम सहदुल्लापुर के सामने रोड पर बने मकान से चोर कमरे में रखे बैग से नकदी और एक जोड़ी पायल चुरा ले गए । घर मे मां बेटी ही थीं, दो दिन पहले ही महिला का पति काम करने बाहर गया था । चोरी की सूचना पर पहुंची पुलिस को रोड के नीचे एक बाइक भी पड़ी मिली जिसको पुलिस थाने ले गई है। फफूंद थाना क्षेत्र के गांव हसनपुर निवासी सुरेन्द्र ने पिछले महीने फफूंद अछल्दा मार्ग पर ग्राम सहदुल्लापुर के सामने नया मकान बनवाया है,जिसमें वह पत्नी सुहागवती व बेटी रचना साथ रहता है। सुहागवती ने बताया कि पति दो दिन पहले काम करने के लिए दिल्ली चले गए। बुधवार की बीती रात किसी ने दो बार घर का मैन दरवाजा खटखटाया। हम मां बेटी जाग गए लेकिन दरवाजे पर नहीं गए । आंगन का दरवाजा भी डर के कारण बन्द कर दिया और चुपचाप लेटे रहे।

यह भी देखें: औरैया को क्लीन ग्रीन रखने के लिए 5100 पौधों का रोपण

रात लगभग एक बजे आंगन का दरवाजा खोलकर अंदर देखा तो कमरे का दरवाजा खुला था। शंका होने पर अंदर जाकर देखा तो कमरे में रखा बैग खुला था, कुछ कपड़े फैले पड़े थे । बैग के अंदर रखे हैण्डपर्स में 6 हजार रुपए तथा बटुआ में रखी एक जोड़ी पायल चोरों ने चोरी कर लिए। गृहस्वामिनी के अनुसार चोर दीवार से होकर घर की छत पर चढ़े और जीने के रास्ते घर मे उतर आए। अकेली होने के कारण मां और बेटी बुरी तरह से भयभीत हो गई थीं। घर के अंदर से महिला ने चुपचाप अपने ससुर,जेठ को फोन किया। जानकारी होने पर रात में ही गांव हसनपुर सहदुल्लापुर के ग्रामीण इकठ्ठे हो गए, जिन्होंने पुलिस को सूचना दी । घर के सामने रोड़ के किनारे से एक बाइक रोड़ के नीचे गिरी पड़ी थी। बाइक किसकी थी यह किसी को पता नही था  सूचना पर पहुंची पुलिस को ग्रामीणों ने बाइक दिखाई ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने गढ्ढे में पड़ी बाइक निकलवाई औऱ रात को ही थाने ले गई। पुलिस चोरी को संदिग्ध मान रही है । इस संबंध में थानाध्यक्ष राकेश शर्मा ने बताया कि चोरी की घटना संदिग्ध लग रही है। सूचना पर पुलिस मौके पर गई थी, अभी कोई तहरीर नहीं मिली है।

यह भी देखें: औरैया में राज्य महिला आयोग की सदस्या ने जन शिकायतों का किया निस्तारण

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News