परिवार समेत दिल्ली गए थे मकान मालिक
दिबियापुर। थाना क्षेत्र के भटपुरा की नई कालोनी में एक सूने पड़े घर का ताला तोड़कर चोर करीब 20 लाख के जेवर, नगदी और घर का सामान लेकर फरार हो गए। सुबह मेन गेट का ताला टूटा देख पड़ोसियों ने मकान मालिक को सूचना दी। मकान मालिक बीते माह से दिल्ली में रह रहे थे। दोपहर बाद आए मकान मालिक ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। भटपुरा निवासी शिवम पुत्र संतोष दिल्ली में मेडिकल स्टोर की दुकान किए है। बीते साल शादी हुई थी। शिवम 15 जून को अपनी पत्नी व मां के साथ दिल्ली चले गए।
यह भी देखें : सेंट फ्रांसिस एकेडमी में शपथ ग्रहण एवं अलंकरण समारोह का हुआ आयोजन
घर में ताला लगा था। बीती रात चोर मेन गेट का ताला तोड़कर अंदर घुस गए। अलमारी तोड़कर उसमें पत्नी व मां के रखे करीब बीस लाख के जेवर व नगदी और घर में रखे फ्रिज, वाशिंग मशीन और मिक्सी समेत सभी सामान लेकर फरार हो गए। सोमवार की सुबह गांव के लोगों ने गेट का ताला टूटा देखा तो शिवम को सूचना दी। शिवम परिवार सहित दोपहर बाद गांव पहुंचे। सामान चोरी गया देख परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर थाना पुलिस पहुंच गई और मामले की जांच पड़ताल की। थाना प्रभारी राकेश शर्मा ने बताया की मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही चोरी की वारदात का खुलासा किया जायेगा ।