- चोरों ने दूकान की पेटी की टीन उखाड़कर की चोरी
- 112 की सूचना पर पुलिस ने घटना स्थल पर की जांच पड़ताल
फफूंद । क्षेत्र के जुआ गाँव मे बीती रात चोरों ने एक आटो पार्ट्स की पेटी दूकान की टीन उखाड़कर उसमें रखी गोलक से नकदी और दूकान से सामान चोरी कर लिया सुबह ज़ब दुकानदार दूकान खोलने आया तब उसको चोरी की जानकारी हुई । पीड़ित ने 112 पर चोरी की सूचना दी घटना स्थल पर पहुंचकर पुलिस ने जांच पड़ताल की है l
यह भी देखें : मतदान करना हम सभी नागरिकों की जिम्मेदारी _ शिवा राजे बुंदेला
थाना क्षेत्र के जुआ गाँव के मुख्य मार्ग पर तालाब के पास गाँव निवासी लक्ष्मण सिंह राजपूत की आटो पार्ट्स की पेटी दूकान रखी है l बुधवार की बीती रात किसी समय चोरों ने दूकान के पिछले हिस्से की टीन उखाड़कर उसमें रखी गोलक से लगभग सात हजार रूपये सहित बाइको मे लगने वाली पांच बैट्रियाँ, दो डिब्बा लगभग बीस अदद प्लग चोरी कर लिए पीड़ित दूकानदार ने लगभग पंद्रह हजार रूपये की चोरी होना बताया ।
यह भी देखें : निरीक्षण कर परखी मतदान केंद्रों की सुरक्षा व्यवस्था
दूकान मे गोलक रखने की स्थाई जगह है चोरों ने पीछे से उसी तरफ की टीन को उखाड़ा जिस तरफ गोलक रखी थी l पीड़ित दूकानदार ने बताया कि गुरुवार सुबह ज़ब वह दूकान खोलने आया तब उसको चोरी की जानकारी हुई l पीड़ित ने 112 नंबर पर पुलिस को अपनी दूकान मे हुई चोरी की जानकारी दी । सूचना पर 112पुलिस तथा थाना पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर चोरी की जांच पड़ताल की l दूकानदार ने चोरी की तहरीर पुलिस को दी है l