झांसी। उत्तर प्रदेश के झांसी में शुक्रवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की विजय रथ यात्रा में चोरों ने लोगों और सपा कार्यकर्ताओं के न केवल मोबाइल, एटीएम और पैसों पर हाथ साफ किया बल्कि यहां वहां खड़ी गाडियां भी लेकर रफूचक्कर हो गए।सपा की विजय रथ यात्रा मे शामिल होने बड़ी संख्या में पहुंचे कार्यकर्ताओं के बीच अखिलेश के निकट जाने की होड़ मची थी और हर कोई उनके पास जाने को लालायित नजर आ रहा था। बड़ी संख्या में मौजूद लोगों के बीच हुई धक्कामुक्की में चोरों ने अपने हाथों की सफाई दिखायी । अकेले झांसी में ही करीब एक डेढ़ सैकड़ा मोबाइल व साढ़े तीन लाख की चोरी होने का अंदेशा जताया जा रहा है। झांसी सदर विधानसभा क्षेत्र के संभावित उम्मीदवार व उनके पिता समेत करीब 02 दर्जन लोग अपनी पीड़ा सुनाने नबाबाद थाना पहुंचे।
यह भी देखें : इसी महीने शुरु हो जाएगा बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे : योगी
बुंदेलखंड में सपा के चुनावी अभियान के दूसरे चरण में आज झांस के लक्ष्मी गार्डन से विजय रथ यात्रा का शुभारंभ हुआ। इससे पूर्व अखिलेश यादव युवाओं को मोबाइल, लैपटॉप व टैबलेट बांटने की बात पर व्यंग कर रहे थे। यात्रा में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता इलाइट चौराहे पर अखिलेश का स्वागत करने के लिए खड़े थे। जैसे ही अखिलेश का रथ आया तो स्वागत की होड़ में धक्कामुक्की हुई। जब रथ निकल गया, उसके बाद कार्यकर्ताओं ने अपनी जेबें देखीं तो सभी सन्न रह गए। दर्जनों लोगों के मोबाइल फोन व पर्स गायब हो चुके थे। बाद में यह सभी लोग नवाबाद थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई। शिकायत करने वालों में सपा से सदर विधानसभा के संभावित उम्मीदवार आकाश यादव निवासी नईबस्ती का आइफोन, आशीष यादव ओरछा का फोन व रुपये, हिमांशु प्रेमनगर का फोन, कृष्णा नामदेव निवासी शिवाजी नगर का फोन, अमान खान व तारिक बिहारीपुरा का फोन, तौफीक , अनश मकरानी, जहीर, अनवर निवासीगण दतियागेट के फोन व पर्स, यशेन्द्र यादव, राहुल बनगुवा का फोन,विजय यादव व अंकुश पूंछ का फोन, मयंक यादव,नरेंद्र झा व शानू यादव आदि ने पुलिस में शिकायत दी है।
यह भी देखें : मनमोहन सरकार के काम करने के तौर-तरीके पर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कही बड़ी बात
आकाश यादव ने बताया कि जेब तो करीब 150 लोगों की कटी लेकिन लोग थाने तक आने से कतराते हैं। कुछ बदनामी नहीं चाहते। बताया जा रहा है कि दो मोटरसाइकिलें भी इलाईट चौराहे से गायब हो गयी हैं। केवल झांसी ही नहीं कुछ यही हाल बीते दिनों बुन्देलखंड के जिला महोबा व बांदा में आयोजित विजय रथ यात्रा के दौरान भी रहा था। महोबा व बांदा में तो शिकायत भी हुई लेकिन ललितपुर व हमीरपुर में लोग थाने नहीं गए और मामला चर्चाओं तक सिमट कर रह गया।
यह भी देखें : लूट,चोरी को अंजाम देने वाले 2 अन्तर्जनपदीय अपराधी पुलिस मुठभेड़ के दौरान हुए गिरफ्तार