अयाना। थाना क्षेत्र के प्यागपुर में एक घर में घुसे चोरों ने अलमारी का ताला तोड़कर एक लाख 56 हजार रुपये पार कर दिए। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल पर जांच पड़ताल के साथ परिजनों से पूछताछ कर रिपोर्ट दर्ज की। अयाना थाना क्षेत्र के प्यागपुर निवासी संतोष कुमार की भाभी पिंकी देवी सोमवार रात को घर के एक कमरे में सोयी हुई थी। देर रात घर के मैन गेट से दाखिल हुए चोरों ने दूसरे कमरे में रखे बक्से व अलमारी का ताला तोड़कर उसमें रखे एक लाख 56 हजार रुपये पार कर दिए। मंगलवार सुबह घर पर आए संतोष कुमार को घर के मैनगेट खुले मिले।
यह भी देखें : औरैया दौरे पर आये उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या,,
जिसपर उसने अंदर जाकर देखा तो पाया कि बक्से व अलमारी का ताला टूटा पड़ा था और उसमें रखे एक लाख 56 हजार रुपये गायब थे। पीडि़त की सूचना पर पहुंची चौकी चौकी पुलिस ने घटनास्थल पर जांच-पड़ताल के साथ पूछताछ की। पहले तो पुलिस मामले को दबाने की कोशिश में लगी रही। इसके बाद पीडि़त ने मंगलवार देर शाम थाने पहुंचकर मामले की दोबारा तहरीर दी। थाना प्रभारी सत्यप्रकाश सिंह ने बताया कि पीडि़त की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। जल्द ही चोरों को पकड़कर घटना का खुलाशा किया जाएगा।