Home » औद्योगिक नगरी के दो सूने घरों में चोरों ने हाथ साफ किए, पुलिस जांच में जुटी

औद्योगिक नगरी के दो सूने घरों में चोरों ने हाथ साफ किए, पुलिस जांच में जुटी

by
औद्योगिक नगरी के दो सूने घरों में चोरों ने हाथ साफ किए, पुलिस जांच में जुटी

औद्योगिक नगरी के दो सूने घरों में चोरों ने हाथ साफ किए, पुलिस जांच में जुटी

मौके पर पहुंची पुलिस ,सीसीटीवी कैमरे किए चेक

औरैया। जिले के औद्योगिक नगर दिबियापुर में बीती रात्रि मुहल्ला क्लक्टरी रोड पर स्थित दो सूने घरों में अज्ञात चोर गेट की कुंडी काटकर लाखों रुपए का समान चोरी कर ले गए। सुबह मुहल्ले वालों ने घटना की सूचना मकान मालिकों को दी और पुलिस ने भी पहुंचकर जांच पड़ताल कर आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज चेक किए। फुटेज में कुछ लोग समान ले जाते हुए दिखाई दे रहे है। थाने में दी तहरीर में पीड़ित बृजभान सिंह पुत्र भारत लाल दिवाकर निवासी क्लक्टरी रोड ने बताया कि वो व घर के सभी सदस्य दूसरे घर में थे इस घर में छोटे भाई अवधेश की पत्नी रहती थीं।

यह भी देखें: औरैया में पात्रों को आयुष्मान कार्ड देने के लिए 15 से 30 सितंबर तक चलेगा विशेष अभियान

उनके भाई का कुछ माह पहले निधन हो गया था । बीती रात छोटे भाई की पत्नी दूसरे घर में थीं और इस मकान में ताला बंद था जब गुरुवार की सुबह मकान पर आया तो देखा कि मकान का ताला टूटा पड़ा था। जब मुहल्ले वालों के साथ अंदर घुसकर देखा तो सेफ भी टूटी मिली, जिसमे छोटे भाई अवधेश की पत्नी का लाखों रुपए का जेवरात ( चार सोने की चूड़ी,चार अंगूठी,सोने की चेन,मंगलसूत्र इत्यादि)अज्ञात चोर पार कर ले गए। वहीं रसोई घर का सिलेंडर,पीतल के बर्तन,पंखा सहित अन्य कीमती सामान भी ले गए । उधर बृजभान के घर के आगे भी मकान मालिक अनीता पत्नी सुहेल अंसारी के मामा दर्शन सिंह निवासी हरतौली ने बताया कि उनकी भांजी मुंबई में रहती है जब कभी इस मकान में आती रहती है।

यह भी देखें: औरैया में नए बने दोनों थानों ने काम शुरू किया, इन्हें मिला पहला थाना अध्यक्ष बनने का मौका

घर की देखरेख हम करते हैं जब सुबह आए तो मकान का ताला टूटा हुआ मिला जब अंदर देखा तो सेफ ,बेड,संदूक खुली थी और कपड़े व अन्य सामान बिखरा था। वह कितना सामान चोरी गया बता नहीं पा रहे हैं। ये तो उनके भांजी के आने के बाद ही स्पष्ट होगा कि कितना सामान चोरी हुआ है। टीबी सहित अन्य अलमारी में रखा सामान नहीं है । सुचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों घटनाओं की जांच पड़ताल की है और मकानों के पास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज भी चेक किए, जिसमें तीन बजे के बाद दो लोग सामान ले जाते हुए दिखाई दे रहे हैं । पुलिस का कहना है कि जांच पड़ताल की जा रही है, जल्द खुलासा होगा ।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News