- मंदिर से महज 50 मीटर की दूरी पर तैनात था पुलिस फोर्स
- लोगों का कहना चोर करते रहे मंदिर में चोरी पुलिस सोती रही
- कस्बा के मुरादगंज तिराहे पर स्थित सिध्देश्वर महादेव मन्दिर की घटना
फफूंद । नगर के मुरादगंज तिराहे पर स्थित सुप्रसिद्ध प्राचीन शिव मंदिर पर रात्रि में आज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर मंदिर में रखे दो दान पात्र से रुपए व 21 किलो का घंटा चोरी कर ले गये। सुबह मन्दिर में पूजा अर्चना करने पहुंचे भक्तों के देखने पर लोगों को चोरी की जानकारी हुई तो वहां भीड़ एकत्रित हो गई । लोगों का कहना है कि रात्रि में मन्दिर से लगभग 50 मीटर की दूरी पर पुलिस फोर्स मौजूद रहता है इसके बाद भी चोर मंदिर में चोरी कर ले गए इसको लेकर भक्तों में आक्रोश है । सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की ।
यह भी देखें : पांच अगस्त को होगी बिजली दरों पर चर्चा
हिन्दू धर्म में सावन के महीने का विशेष महत्व है। सावन के महीने में सभी शिवालयों को सजाया जाता है। फफूंद नगर के मुरादगंज तिराहे पर सुप्रसिद्ध प्राचीन सिद्धेश्वर महादेव के नाम से शिव मंदिर स्थित है । मंदिर में कस्बा सहित आसपास के गांव व अन्य कस्बों से भी भक्त पूजा अर्चना करके अपनी मनो कामना मांगने आते हैं। शुक्रवार की रात्रि को मन्दिर में आरती के बाद मन्दिर की देख रेख कर रहे बाबा उदय चन्द्र राजपूत मन्दिर में ताला लगाकर घर चले गये। सुबह जब मन्दिर में पूजा अर्चना करने आये तो देखा मैन गेट का ताला टूटा है मंदिर के बहार लगा दान पात्र खुला पडा है और अंदर लगा दान पात्र भी खुला पड़ा था और उसमें रखे रुपये गायब थे। मन्दिर में एक भक्त ने 21 किलो का घण्टा लगवाया था वह घण्टा भी चोर चोरी कर ले गये।
यह भी देखें : लखीमपुर खीरी में युवक का शव घर के गेट पर रख कर फरार
तिराहे के लोगों की मानें तो उनका कहना है कि मन्दिर से लगभग 50 मीटर की दूरी पर पुलिस फोर्स तैनात रहता है। ऐसे में मन्दिर में चोरी होती रही और पुलिस मोबाइल में मगन रही या फिर अपनी मस्ती में सोती रही । मंदिर में पहुंच रहे भक्त भगवान के घर चोरी की घटना को लेकर अचंभित है वहीं लोग पुलिस गश्त को लेकर सवालिया निशान उठा रहे हैं। मंदिर में चोरी हो जाने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की ।
इस सम्बंध में थानाध्यक्ष गंगा दास गौतम ने बताया कि चोरी की घटना की जांच की जा रही है। जल्द ही इस चोरी का खुलासा किया जाएगा।