Tejas khabar

चोरों ने ताला तोड़कर घर से हजारों का माल किया पार

चोरों ने ताला तोड़कर घर से हजारों का माल किया पार

पीड़ित रामरतन इंटर कॉलेज में चतुर्थ श्रेणी पद पर है तैनात 

औरैया । कंचौसी चौकी क्षेत्र में कंचौसी रेलवे स्टेशन से सटे पुरवा महिपाल में चोरों ने घर में घुसकर 10 हजार रुपये की नकदी समेत हजारों रुपए के गहने पार कर दिए, घटना का पता सुबह चला, तो पुलिस को सूचना दी। पुरवा महिपाल निवासी धर्मेन्द्र कुमार पुत्र सुखवासी ने बताया कि शुक्रवार शाम को गर्मी अधिक होने के कारण वह अपनी पत्नी व तीन बच्चों के साथ कमरे में ताला डाल कर छत पर सोने चले गए थे।

यह भी देखें : प्रयागराज में कड़े सुरक्षा बंदोबस्त के बीच असद सुपुर्द-ए खाक

किसी समय घर में घुसे चोरों ने कमरे का ताला तोड़कर जेवर व नकदी चोरी कर लिए। सुबह करीब 4 बजे आंख खुली तो नीचे गए। देखा तो कमरे का दरवाजा खुला हुआ था। अलमारी का लॉक भी टूटा था। अलमारी में रखे 10 हजार रुपये, पुत्री के जेवर और अन्य सामान चोरी हो चुका था। उसकी चीख सुनकर पत्नी, बच्चे व पड़ोसी आ गए। इसकी सूचना चौकी पुलिस को दी गई, सुबह चौकी प्रभारी अविनीश कुमार वहां पहुंचे। उन्होंने जानकारी ली। चौकी प्रभारी ने बताया तहरीर मिली है। घटना स्थल पर पहुंचे सीओ सिटी प्रदीप कुमार मामले की जांच पड़ताल कर एसओ दिबियापुर और चौकी प्रभारी को दिए चोरी की घटना का जल्द खुलासा करने के निर्देश

Exit mobile version