बैंक में घुसा चोर,स्ट्रांग रुम का लॉक तोड़ने में रहा असफल

औरैया

बैंक में घुसा चोर,स्ट्रांग रुम का लॉक तोड़ने में रहा असफल

By

September 02, 2020

बैंक में घुसा चोर,स्ट्रांग रुम का लॉक तोड़ने में रहा असफल

औरैया। औरैया शहर में यमुना रोड स्थित सेंट्रल बैंक की खानपुर शाखा में मंगलवार रात करीब 11 बजे चोर चैनल तोड़कर अंदर घुसा और स्ट्रांग रुम तक पहुंच गया। स्ट्राम रुम का लॉक खोलने में असफल रहे चोर ने बैंक की अलमारियों में चाभियों और रुपयों की तलाश की। बैंक में चोर के घुसने की जानकारी बुधवार सुबह सफाई कर्मचारी के बैंक पहुंचने पर हुई। घटना से बैंक और प्रशासन में हड़कंप देखने को मिला। बैंक के अंदर लगभग आधे घंटे तक रहे चोर की सभी गतिविधियां सीसीटीवी में कैद हो गईं।

यह भी देखें : औरैया में सिपाही को गोली मारने वाले हिस्ट्रीशीटर को इटावा पुलिस ने मुठभेड़ में दबोचा

शहर के सुभाष चौक क्षेत्र में यमुना रोड पर रोडवेज बस स्टैंड के पास सेंट्रल बैंक की खानपुर शाखा है। रोज की तरह बुधवार सुबह सफाई कर्मी आजाद बैंक पहुंचा। जैसे ही वह बैंक के अदंर गया तो वहां फाइलों को जमीन पर पड़ा पाया और कई अलमारियों को खुला देखा तो इसकी जानकारी बैंक अधिकारियों को दी। जानकारी मिलते ही शाखा प्रबंधक पंकज कुमार व अन्य बैंककर्मी ब्रांच पहुंचे। शाखा प्रबंधक ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर अपर पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार दीक्षित पुलिस के साथ बैंक पहुंचे और वहां लगे सीसीटीवी कैमरों की रिकार्डिंग देखी।

यह भी देखें : कोरोना काल में आयुष्मान योजना बनी मददगार, 300 लोगों को मिला जीवनदान

सीसीटीवी फुटेज के अनुसार चोर लगभग 11 बजे बैंक के अंदर मुख्य गेट पर लगे चैनल को तोड़कर आया था और बैंक के स्ट्रांग रुम तक पहुंचा। अपने पास मौजूद चाबी से स्ट्रांग रुम खोलने का प्रयास किया। स्ट्रांग रुम का लॉक न खुलने पर चोर ने बैंक में रखी अलमारियों, कर्मचारियों की टेबिलों की रैक में चाभियां व नगदी की तलाश की। सीसीटीवी कैमरे में चोर की सभी हरकतें कैद हो गईं। जिसमें चोर पेचकस से स्ट्रांग रुम का ताला खोलने का प्रयास करता भी दिखा।

यह भी देखें : पीतवस्त्र धारी ही डाल सके महावीर स्वामी पर जलधारा

शाखा प्रबंधक पंकज कुमार ने अज्ञात के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी। कोतवाली पुलिस ने शाखा प्रबंधक की तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है। अपर पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार दीक्षित ने शीघ्र बैंक में घुसने वाले युवक को पकड़ने की बात कही है।