तेजस ख़बर

विधानसभा चुनाव के लिए ये लोग बन सकेंगे मतदाता,पंजीकरण केंद्र शुरू

विधानसभा चुनाव के लिए ये लोग बन सकेंगे मतदाता,पंजीकरण केंद्र शुरू

विधानसभा चुनाव के लिए ये लोग बन सकेंगे मतदाता,पंजीकरण केंद्र शुरू

औरैया । औरैया शहर के चौधरी विशम्भर सिंह भारतीय बालिका इण्टर कॉलेज के महारानी लक्ष्मीबाई हाल में मतदाता पंजीकरण केंद्र का शुभारंभ अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व महेंद्र पाल सिंह ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया। उन्होंने बताया कि विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के पुनरीक्षण हेतु मतदाता रजिस्ट्रेशन कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया है, जिसमें 1 जनवरी 2023 तक 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले तथा निर्वाचन नामावलियों में छूटे हुए लोग अपना वोटर कार्ड बनवाने के लिए आवेदन कर सकते हैं। यह अभियान 8 दिसंबर 2022 तक चलेगा। उन्होंने इस मौके पर मौजूद छात्र, छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि यदि आपने 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर ली है या 1 जनवरी 2023 तक पूर्ण हो रही है तो अपना वोट अवश्य बनवा लें साथ ही अपने परिवारीजनों, रिश्तेदारों और अपने नजदीकी पड़ोसियों को भी अवगत कराएं।

यह भी देखें: महिला को अश्लील वीडियो कॉल करने वाले के खिलाफ केस दर्ज

उन्होंने बताया कि लोकतंत्र को सुचारू रखने के लिए हम सभी के द्वारा विधायक, मंत्री आदि का चयन निर्वाचन नियमावली के आधार पर किया जाता है। जिसके लिए केवल 18 वर्ष की आयु पूर्ण होना ही काफी नहीं होता इसके लिए हमारा नाम निर्वाचन नामावली में भी होना चाहिए। इसलिए अपना वोट अवश्य बनवाएं जिससे कि आप अपना वोट डाल सकें ।उन्होंने बताया कि वोट बनवाने के लिए फार्म -6 प्रपत्र को भरकर बीएलओ के माध्यम से या वोटर पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन कर नया वोट बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं। जिसकी जांच आपके क्षेत्रीय बीएलओ द्वारा करने के बाद आपका वोट बन जाएगा। साथ ही उन्होंने जानकारी दी कि विद्यालयों में शिक्षकों के द्वारा फार्म- 6 से बच्चों का वोट बनवाया जा सकता है, जिसमें विद्यालय के प्रधानाचार्य को नोडल बनाया जाएगा। कार्यक्रम में तहसीलदार रणवीर सिंह, नायब तहसीलदार पवन कुमार, सहायक निर्वाचन अधिकारी रावेन्द्र सिंह सहित निर्वाचन विभाग के कर्मचारी, बीएलओ तथा स्कूल के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन कमलेश पांडेय द्वारा किया गया।

Exit mobile version