अछल्दा। बाईकों की आमने सामने की भिड़न्त हो जाने पर युवक की मौत हो गयी थी l युवक का शव जैसे ही गांव पहुंचा तो परिजनों में कोहराम मच गया l थाना क्षेत्र के ग्राम गुनोली निवासी अंशुल दीक्षित पुत्र दयानन्द दीक्षित उम्र 22 वर्ष शनिवार की रात्रि करीब 8 बजे अपने दोस्तों के साथ कछपुरा गांव में सोबरन शाक्य के यहाँ एक कार्यक्रम में शामिल होकर वापिस अपने घर गुनोली आ रहे थे।
यह भी देखें : यमुना तट पर स्थित नवनिर्मित अंत्येष्टि स्थल का लोकार्पण करने की मांग
तभी पंचवटी मन्दिर के पास रुरुगंज की तरफ से आ रही बाईक से जोरदार टक्कर हो गयी थी जिसमें नगला जशोदा निवासी सुनील कुमार पुत्र राजेश भी गम्भीर रूप से घायल हो गये दोनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया था जहाँ डॉक्टरों द्वारा अंशुल दीक्षित की मृत घोषित कर दिया था।अंशुल के छोटे भाई भोले ने बताया कि मैं गुड़गांव जा रहा था मुझे अंशुल तेजपुर गांव में बस में बैठाकर घर आ गया था।
यह भी देखें : प्रतिनिधि उद्योग व्यापार मंडल के संतोष सोनी नगर अध्यक्ष , ब्रजेश यादव युवा नगर अध्यक्ष बने
रात्रि में दुर्घटना की जानकारी होने पर वापिस आ गया था। उसके बाद वह कछपुरा गांव में कार्यक्रम में गया था। युवक के शव पर माँ कमला देवी का रो रो कर बुरा हाल है। घटना की जानकारी पर भाजपा मण्डल अध्यक्ष जितेन्द्र सिंह सेंगर ने मृतक के घर जाकर शोक संवेदना व्यक्त किया है।