औरैया । कोतवाली क्षेत्र के बिधूना ब्लाक के गांव बीरा ऊसर निवासी राम गोपाल यादव उत्तराखंड में पुलिस उपनिरीक्षक के पद पर तैनात थे। बीमारी के चलते बीती रात्रि उपचार के दौरान आगरा से दिल्ली ले जाते समय रास्ते में उनका निधन हो गया था। बिधूना क्षेत्र के गांव बीरा ऊसर निवासी राम गोपाल यादव पुलिस में उपनिरीक्षक के पद पर तैनात थे। प्रदेश विभाजन के समय वह उत्तराखंड में चले गये थे। वर्तमान में हरिद्वार में तैनात थे। कुछ समय से वह बीमार चल रहे थे। जिसके कारण उनका निधन हो गया।
यह भी देखें : नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा में 300 में से 197 विद्यार्थियों ने लिया भाग
उनका शव घर आते ही परिजनों में कोहराम मच गया। उपनिरीक्षक राम गोपाल यादव पिछली कई सालों से केंसर पीड़ित थे। उनका ऑपरेशन भी हो चुका था। किन्तु पिछले 15 दिन से अस्वस्थ्य चलने के कारण आगरा के एक अस्पताल में उपचार चल रहा था। विगत दिवस अचानक हालत बिगड़ने पर उन्हें दिल्ली के लिए रेफर किया गया था। दिल्ली ले जाते समय बीती रात्रि रास्ते में उनका निधन हो गया था।
यह भी देखें : राम वनवास की कथा सुनकर दर्शक हुए भावुक
उपनिरीक्षक का निधन हो जाने पर उनका शव पैत्रक गांव बीरा ऊसर लाया गया। शव के गांव आते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पत्नी समेत बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा था। जहां पर परिजनों की मांग पर पुलिस ने उनका पोस्टमार्टम कराया। पोस्टमार्टम के बाद देर सायं गांव में ही उनका राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया। इस दौरान पुलिस गारद ने उन्हें अंतिम सलामी दी।