सी एच सी अधीक्षक का कहना प्रसूता को पड़ा दिल का दौरा
अजीतमल। गुरुवार को सीएचसी अजीतमल में अस्पताल में उस समय कोहराम मच गया जब एक प्रसूता की मौत बच्चा जनते समय हो गई। उसके मायके पक्ष को दी गई सूचना के बाद उनके आने तक शव को सीएससी में रखकर ही परिजन बिलखते रहे । वहीं परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने को मना कर दिया।
यह भी देखें : भाजयुमों ने चलाया वैक्सीनेशन रजिस्टे्रशन अभियान
क्षेत्र के ग्राम राऊपुर (नगर पंचायत अटसू के मोहल्ला प्रेम नगर) निवासी कृष्ण गोपाल की शादी करीब 1 वर्ष पूर्व कानपुर देहात के थाना मंगलपुर अंतर्गत ग्राम निवासी साधना देवी (20 वर्ष) पुत्री अमर सिंह के साथ हुई थी । शुक्रवार को 11:00 बजे परिजनों ने प्रसव के लिए साधना को सीएससी अजीतमल में भर्ती कराया था । सब कुछ सामान्य होने के चलते सुबह जब करीब 5:30 बजे प्रसव का दौर आया तो प्रसव के दौरान साधना ने दम तोड़ दिया।
यह भी देखें : राजकीय हाई स्कूल बिझाई को गेल इंडिया की ओर से मिले फर्नीचर सेट
यह देखकर परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं परिजनों ने साधना के मायके वालों को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंचे ससुराल पक्ष व मायके पक्ष के लोगों ने लिखित रूप से पोस्टमार्टम न कराए जाने तथा शव को अपने साथ ले जाने का प्रार्थना पत्र सीएससी अजीतमल अधीक्षक को दिया।
यह भी देखें : करचला गोशाला में तीन गौवंशो की मौतबी
सीएचसी अधीक्षक डॉ0 विमल कुमार ने बताया कि नार्मल डिलीवरी हो रही थी। इसी दैरान उसकी अचानक मौत हो गई। शादी के बाद पहला बच्चा होना था। सम्भवतः अधिक दर्द को सहन न कर पाने से अचानक कार्डिक अटैक पड़ गया। स्वजन लिखित रूप से पोस्टमार्टम न कराने और अपनी मर्जी से शव को ले जाने का प्रार्थना पत्र देकर शव को अपने साथ ले गए हैं।