इटावा। उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के इकदिल इलाके के नगला खादर गांव में भैंस को बचाने के चक्कर में आज बिजली करंट लगने से एक अधेड़ की मौत हो गई ,अधेड़ की मौत के बाद गांव वालों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया और मुआवजे की मांग करते हुए जमकर हंगामा किया। देर शाम पोस्टमार्टम हाउस से शव जैसे ही इटावा मुख्यालय से गांव के लिए रवाना किया गया वैसे ही गुस्सा आए लोगों ने चित भवन चौराहे पर शव को रखकर बिजली अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर ने की मांग के साथ-साथ 20 लाख रुपए मुआवजे की मांग शुरू कर दी।
शव रखकर के प्रदर्शन करने की सूचना मिलने के बाद इटावा के सीओ अमित कुमार सिंह पुलिस बल के साथ प्रदर्शन स्थल पर पहुंचे जहां उन्होंने गुस्साए ग्रामीणों को समझने की कोशिश की।
यह भी देखें : महिला के साथ लूट की घटना में संलिप्त अर्न्तजनपदीय गैंग का मुख्य अभियुक्त हुआ गिरफ्तार
इटावा के एसएसपी संजय कुमार ने आज यहां बताया कि आज नगला खादर गांव में भैंस चराने गए 50 साल के ग्रामीण अरविंद कुमार की भैंस बिजली ट्रांसफार्मर के पास लगे तारो की चपेट में आ गई, जिसको छुड़ाने की कोशिश में अरविंद कुमार बिजली के करंट के चपेट में आ गया घटनास्थल पर ही अरविंद की मौत हो गई, अरविंद के साथ ही उसे भैंस की भी मौत हो गई जो करंट लगने की चपेट में आई थी।
करंट लगने की सूचना मिलने के बाद ग्रामीणों ने इकदिल थाना पुलिस को इस बाबत जानकारी दी । मौका है वारदात पर इकदिल थाना प्रभारी दीपक कुमार पुलिस बल के साथ पहुंचे। पूर्व प्रधान ध्रुव सिंह का कहना है कि ट्रांसफार्मर में आ रहे करंट को लेकर के बिजली विभाग के अधिकारियों को कई बार जानकारी दी गई लेकिन बिजली अधिकारियों ने इस और कतई ध्यान नहीं दिया, परिणाम स्वरूप अरविंद की मौत करंट लगने से हो गई । फिलहाल गुस्साए ग्रामीणों को समझने की कोशिश से लगातार जारी है लेकिन अभी ग्रामीण शव को उठाने के पक्ष में दिखाई नहीं दे रहे हैं।