तेजस ख़बर

यहां आसमान में दोपहर से लेकर देर रात तक उमड़ती रही आफत

grashpper
औरैया में टिड्डी दल ने फिर से किया प्रवेश, पत्नी बच्चों के साथ खेतों पर डटे किसान

औरैया में टिड्डी दल ने फिर से किया प्रवेश, पत्नी बच्चों के साथ खेतों पर डटे किसान

औरैया। मंगलवार को जिले में दो दिन बाद फिर से टिड्डी दल ने प्रवेश किया जिससे जिले के सहार, अछल्दा व बिधूना ब्लाक के किसानों में तहलका मच गया। किसानों ने गांवों में ड्रम, थाली, बैंड, डीजे आदि बजा कर शोरशराबा करते हुए टिड्डी दल को अपने गांवों से भगाने में सफलता पायी।

यह भी देखें… औरैया में शव रख प्रर्दशन करने वाले 23 लोगों पर‌ मुकदमा दर्ज

स्थिति यह थी कि दोपहर से लेकर देर रात तक आसमान में टिड्डी दल के रूप में आफत उमड़ती रही और महिलाओं, बच्चों के साथ किसान खेतों की निगरानी में डटे रहे।जानकारी के अनुसार मंगलवार को कानपुर देहात के ब्लाक मैथा से चले टिड्डी दल ने सहार ब्लाक के कस्बा याकूबपुर व सहायल के मध्य से धुपखरी के पास से जनपद में प्रवेश किया।

यह भी देखें… औरैया में अब एएनएम मिली कोरोना पॉजिटिव

टिड्डी दल को लेकर पहले से अलर्ट प्रषासन व किसानों ने टिड्डी दल के सीमा पर पहुंचते ही पुर्वा दीना, पुर्वा भवानी, पुर्वा भग्गा, बराऊ, जैनपुर, सैदपुर, लखुनों, हरीपुर्वा, हरचन्द्रपुर, जागू कल्यानपुर, पुर्वा मके, पूर्वा जैन, हरचंदपुर, रामगढ़ ऐली, सोहनी गांवों के किसानों ने घरों से बाहर निकलकर व खेतों में पहुंच कर ड्रम, थाली, बैंड व डीजे के साथ तेज आवाज में शोरषराबा कर टिड्डी को फसलों पर बैठने का मौका नहीं दिया

यह भी देखें… चार मासूम बच्चों समेत नौ ने जीती कोरोना से जंग

जिससे यह दल आगे वंशी, चिरैहा, तेजपुर, ग्वारी की बढ़ गया। उक्त गांवों के किसानों की सजगता की नतीजा था कि इन गांवों में उक्त टिड्डी हवा में ही उड़ती हुई आगे निकल गयी जिससे उनकी फसलों का नुकसान हाने से बच गया।

यह भी देखें… प्रदेश में अनलॉक 2.0 के लिए गाइडलाइन जारी, 31 जुलाई तक बंद रहेंगे स्कूल कॉलेज

किसानों के साथ प्रशासनिक अधिकारी, कृषि विभाग व पुलिस विभाग भी इस टिड्डी दल पर पूरी निगाह रखे हुए है। पहला प्रयास है कि वह जनपद की सीमा से बाहर चलीं जाएं, दूसरा जिन गांवों में वह ठहराव करतीं हैं वहां पर केमीकल आदि का छिड़काव कर उन्हें मार गिराया जाये या भगा दिया जाए । वहीं आसमान में किसानों के लिए टिड्डी दल के रूप में मड़रा रही आफल से उनकी जान हलक में है कि कही यह दल उनके गांवों में ठहराव न कर जाए ।

यह भी देखें… औरैया के पाता में रेलवे फाटक पर फ्लाईओवर बनेगा,61 करोड़ 73 लाख से ज्यादा रकम होगी खर्च

Exit mobile version