Tejas khabar

योगी के शपथ लेते ही भूमाफियों में मचा हड़कम्प

योगी के शपथ लेते ही भूमाफियों में मचा हड़कम्प
योगी के शपथ लेते ही भूमाफियों में मचा हड़कम्प

औरैया | खबर यूपी के औरैया जिले से है। आपको बतादें एक तरफ यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पार्ट 2 की शपथ ग्रहण कर रहे थे तो वही औरैया जिले की तहसील बिधूना के कस्बा कुदरकोट में राजस्व टीम सरकारी भूमि पर कब्जा जमाये लोगों के बीच नापजोख कर रही थी। बताते चलें कि कस्बे के मैन चौराहे पर आयुर्वेदिक अस्पताल है।

यह भी देखें : चेकिंग करने गये अवर अभियंता व लाइन मैन पर ग्रामीणों ने किया हमला

यह खास बात यह है कस्बे के बिधूना एवं रुरुगंज मार्ग दोनों को जोड़ने बाले इस अस्पताल की सरकारी भूमि पर लोग बर्षो से दुकानें आदि से कब्जा जमाये हुये है। उसी को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों के निर्देशन में राजस्व टीम नापजोख के लिये पहुंची तो कब्जेदारों में हड़कम्प मच गया। राजस्व टीम ने दो दिन के अंदर सरकारी भूमि को खाली करने की चेतावनी दी है। गौरतलब बात यह है कि तहसील क्षेत्र के कई कस्बों की वेश कीमती सरकारी भूमि पर भूमाफियों बड़े पैमाने पर कब्जा जमाये हुये है।

Exit mobile version