- नहर के किनारे मिला शव
- प्रेमी प्रेमिका दोनो अलग जाति के
- पुलिस मामले की जांच में जुटी
इटावा | इटावा भरथना थाना क्षेत्र के रतनपुरा गांव में प्रेमी युगल के शव बरामद नहर किनारे मिले शव, बता दें कि पूरा मामला भरथना थाना क्षेत्र में रपतपुरा गांव का है। यहां प्रेमी युगल का शव बरामद हुआ है। वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस टीम पहुंच गई है। साथ ही फॉरेंसिक टीम भी जांच में जुटी है। पुलिस आला अधिकारी घटना स्थल पर जांच करने पहुंचे हैं। घटनास्थल से एक तमंचा बरामद हुआ है जिससे ये अनुमान लगाया जा रहा है कि गोली मार कर आत्महत्या की गई है। वहीं मृतका पूनम के पिता सुरेश यादव ग्राम सलैया भरथना ने बताया |
यह भी देखें : एसडीएम से मोबाइल लूटने वाले गिरोह का टॉप-10 इनामी साथी सहित गिरफ्तार
कि उनकी 20 वर्षीय पुत्री सुबह 7:00 बजे कोचिंग की कह के घर से निकली थी काफी समय तक घर नहीं पहुंची तो खोजबीन की गई तब उन्हें पता लगा कि उनकी पुत्री पूनम और उसका साथ ही अरुण कुमार राठौर 23 वर्ष पुत्र पूरन सिंह राठौर ग्राम चंद्रपुरा भरथना के शव रावतपुरा नहर के किनारे मिले हैं, पूछने पर मृतका के पिता ने बताया की मृतक अरुण के बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है | वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जय प्रकाश सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट होगा कि हत्या है या आत्महत्या।