Tejas khabar

जलते हुए कचरे से पास खड़ी कार में आग लगने से मचा हड़कंप

जलते हुए कचरे से पास खड़ी कार में आग लगने से मचा हड़कंप
जलते हुए कचरे से पास खड़ी कार में आग लगने से मचा हड़कंप

लोगों ने आग पर पाया काबू, पास में था पेट्रोल पंप, बड़ा हादसा टला

दिबियापुर। औरैया रोड पर किसी ने कूड़े के ढेर में आग लगा दी। आग बढ़ी और पास में भी खड़ी कार को चपेट में ले लिया। देखते ही देखते कार में आग लग गई। पास में ही पेट्रोल पंप था। लोग दौड़े और मशक्कत कर आग पर काबू पाया। कार जल चुकी थी। औरैया रोड पर पेट्रोल पंप के पास एक कूढ़े ढेर में किसी अराजकतत्व ने आग लगा दी। पास में ही एक कार खड़ी थी। आग ने कार को भी अपनी चपेट में ले लिया।

यह भी देखें : संदिग्ध अवस्था में रेल ट्रैक पर मिला एमबीए के छात्र का शव

जब लोगों ने कार को जलते देखा तो तुरंत भागे। पानी के पाइप से आग बुझाने की मशक्कत में जुटे। काफी देर बाद आग बुझ स्की । पास में पेट्रोल पंप होने के कारण लोगों में डर भी बना रहा। लोगों की सतर्कता से हादसा टल गया लेकिन कार जल जाने से काफी नुकसान हुआ । नगरवासियों ने जिला प्रशासन से कूढ़े के ढेर हटवाने की मांग की । जिससे इस तरह की घटना न हो।

यह भी देखें : राष्ट्रीय आय एवं छात्रवृत्ति परीक्षा की तैयारी कराने में जुटे हैं शिक्षक

Exit mobile version