Tejas khabar

खेत से ट्रैक्टर निकालने को लेकर हुआ झगड़ा, ड्राइवर से छीना ट्रैक्टर

खेत से ट्रैक्टर निकालने को लेकर हुआ झगड़ा,  ड्राइवर से छीना ट्रैक्टर
खेत से ट्रैक्टर निकालने को लेकर हुआ झगड़ा, ड्राइवर से छीना ट्रैक्टर

अयाना(औरैया) । थाना अयाना के क्षेत्र ग्राम सिखरना निवासी मुकेश पुत्र सरनाम सिंह के ट्रैक्टर को खेत से निकालने पर ग्राम निवासी शत्रुघन सिंह पुत्र कृपाल सिंह, दुर्गेश पुत्र मनीराम, मुनेश उर्फ राधे पुत्र राघवेंद्र ने खेत पर जाकर ड्राइवर मुकेश के साथ मारपीट कर ट्रैक्टर छीन लिया।
जिसपर मुकेश ने पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा से शिकायत की और थाना अयाना में तहरीर दी कि उक्त आरोपियों ने उसके साथ मारपीट कर उसका ट्रैक्टर व् सोने की चेन और कुछ रुपये छीन लिए है।

यह भी देखें : सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत कराए पंजीकरण

पुलिस अधीक्षक ने थाना अयाना एसआई हरिहर सिंह को सिखरना गाँव तत्काल जाकर जाँच करने के आदेश दिए।एसआई हरिहर सिंह ने ट्रैक्टर मालिक मुकेश को उसका ट्रैक्टर वापस दिलवा दिया।
वहीं एसआई शूरवीर सिंह ने बताया कि तहरीर ले ली गयी है,चालक के साथ लूट नहीं हुई है, खेत जोतने को लेकर दोनों पक्षों में झगड़ा हुआ था, जाँच के बाद आरोपियों पर कार्यवाही की जाएगी।

यह भी देखें : सांसद खेल स्पर्धा” कार्यक्रम का मकसद खेलों के प्रति युवाओं को प्रोत्साहित करना – सांसद रामशंकर कठेरिया

Exit mobile version