Home » ब्लाँक परिसर के अन्दर रोजगार सेवक से हुई मारपीट

ब्लाँक परिसर के अन्दर रोजगार सेवक से हुई मारपीट

by
ब्लाँक परिसर के अन्दर रोजगार सेवक से हुई मारपीट

सहार (औरैया )। विकास खण्ड कार्यालय परिसर के अन्दर रोजगार सेवक आशीष कुमार पुत्र बरजोर सिंह निवासी कुँवरपुर के साथ प्रधान पुत्र और उनके साथियों ने मारपीट कर दी।रूपयों के लेन देन का मामला बताया जा रहा है आशीष कुमार के पास ग्रामपंचायत पुर्वा दानशाह का अतिरिक्त चार्ज है चार अन्य पंचायतों का चार्ज भी इनके पास है।विकास खण्ड सहार पर आज खण्ड विकास अधिकारी आदित्य कुमार तिवारी ने रोजगार सेवको की मीटिंग बुलाई थी मीटिंग समाप्त होने के बाद परिसर के अन्दर ही मारपीट हो गई।रोजगार सेवक आशीष कुमार ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि ग्राम पंचायत पुर्वा दानशाह की प्रधान राममूर्ती देवी के पुत्र महेंद्र दोहरे व करीब दस अग्यात लोगों ने कार्यलय के अन्दर से निकाल लिया व बैग मे रखे कागज निकाल कर फाड दिये व मार पीट करने लगे ब्लाँक में मौजूद लोगों ने बचाया |

यह भी देखें : अजीतमल में महिला के हत्यारोपी को मुठभेड़ में लगी गोली,हुआ गिरफ्तार

वहीं झगड़े की सूचना पर सहार थानाध्यक्ष कालीचरन ने फोर्स के साथ मिलकर तीन लोगों को पकड़ लिया प्रधान पुत्र महेंद्र दोहरे ने बताया कि आशीष कुमार जो कि ग्राम पंचायत पुर्वा दानशाह में रोजगार सेवक है इन्होंने ग्राम पंचायत का लाखों रुपए का घोटाला किया है इनके द्वारा ग्राम पंचायत में हुए तीन कार्यों का जिसमें मनरेगा द्वारा इन्टलाँकिग कार्य सामुदायिक शौचालय की लेवरी का रूपया,अमृतसरोवर तालाब की लेवरी का पैसा इनके द्वारा फर्जी तरीके से निकाला गया है। खण्ड विकास अधिकारी आदित्य कुमार तिवारी ने बताया कि आज मंगलवार को रोजगार सेवको की मीटिंग रखी थी मीटिंग होने के बाद रोजगार सेवक आँफिस मे बैठा था उसी समय कुछ लोग आशीष कुमार को खींचते हुये कार्यालय से बाहर ले गये और मारपीट करने लगे सरकारी दस्तावेज भी फाड दिये हैं पुलिस मौके पर पहुँच गयी थी तीन लोगों को मौके से पकड लिया है बाकी अन्य लोग भाग गये हैं।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News