Home » ग्रामीण क्षेत्रों में भी रही योग की धूम

ग्रामीण क्षेत्रों में भी रही योग की धूम

by
ग्रामीण क्षेत्रों में भी रही योग की धूम

ग्रामीण क्षेत्रों में भी रही योग की धूम

इटावा । जसवंतनगर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर नगर व ग्रामीण क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर योग शिविर लगाए गए। योग के महत्व पर चर्चा हुई तथा विभिन्न प्रकार के योगासन भी सिखाए गए। योग को जीवन का अभिन्न अंग बनाए जाने पर जोर दिया गया। योग हमें शारीरिक रूप से स्वस्थ बनाते हुए तनाव मुक्त जीवन प्रदान करता है। एक स्वस्थ व्यक्ति ही देश की सच्ची सेवा कर सकता है। यह बातें आरएसएस के जिला संघ संचालक राम नरेश शर्मा ने कहीं। वे यहां राजकीय बालिका इंटर कॉलेज परिसर में आयोजित योग कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि योग करते रहने से बीमारियां दूर भागती हैं चिकित्सकों व दवाइयों की आवश्यकता नहीं रह जाती है। उन्होंने यह भी कहा कि योग प्राचीन परंपराओं का अंग रहा है हमारे पूर्वजों ने योग के माध्यम से स्वयं को स्वस्थ बनाए रखा था इसलिए हमें भी उनका अनुसरण करना चाहिए।

यह भी देखें : साप्ताहिक बंदी दिवस बदलने के विरोध में जिलाधिकारी से मिला व्यापार मण्डल

खंड शारीरिक प्रमुख विक्रम शंखवार ने कार्यक्रम के दौरान करीब दो सैकड़ा लोगों को विभिन्न प्रकार के योगासन कराए। बता दें कि सप्ताह भर से उक्त स्थल पर पूर्वाभ्यास भी कराया जा रहा था। खंड कार्यवाह राजकुमार यादव की अगुवाई में देश भक्ति गीत ‘अगर हम नहीं देश के काम आए तो धरा क्या कहेगी गगन क्या कहेगा’ गाया गया। इस दौरान डॉ. राज बहादुर यादव, राजेंद्र चौहान, लज्जाराम प्रजापति, गौरव धाकरे, प्रदीप पांडेय समेत वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी भी मौजूद रहे। कार्यक्रम समापन पर सभी को फलाहार कराया गया। मिडिल स्कूल परिसर में योग दिवस के अवसर पर तहसीलदार यदुवीर सिंह, नायब तहसीलदार अवनीश कुमार सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार ने तहसील व शिक्षा विभाग के विभिन्न कर्मियों के संग योग किया।

यह भी देखें : अग्नि पथ योजना खिलाफ चल रहे विरोध प्रदर्शन को देखते हुए जिलाधिकारी एसएसपी किया फ्लैग मार्च

इस दौरान स्कूली बच्चों को भी योग कराया गया। सभी से योग को अपने जीवन में अपनाने की अपील भी की गई। योगाचार्य थेरी सिंह, शिक्षक विनोद यादव, हरिमोहन राजपूत, जवाहर लाल शाक्य, राजेंद्र यादव, अरशद हुसैन, प्रधानाध्यापक लाली, सहायक लेखाकार विमल कुमार आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे। बीहड़ी गांव नगला तौर के उच्च प्राथमिक विद्यालय में भी स्टाफ व बच्चों को योग कराया गया। इस दौरान प्रधानाध्यापक अनुराग भदौरिया, शिक्षक अरुण कुमार, मोहन सिंह, सारिका चौहान, दिनेश भदौरिया, अंजू सिंह एवं विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष महेश प्रसाद, आंगनवाड़ी कार्यकत्री, सहायिका व पंचायत सहायक मौजूद रहे। चौ. सुघर सिंह इंटर कॉलेज में भी छात्र छात्राओं को योग कराया गया इस दौरान प्रधानाचार्य विशुन दयाल समेत अन्य ने विभिन्न योगाभ्यास कराए। विद्यालय का स्टाफ भी शामिल रहा।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News