तेजस ख़बर

गोवंश की चिकित्सा सुविधा में ना हो कमी- जिलाधिकारी

गोवंश की चिकित्सा सुविधा में ना हो कमी- जिलाधिकारी

गोवंश की चिकित्सा सुविधा में ना हो कमी- जिलाधिकारी

औरैया। बुधवार को जिलाधिकारी प्रकाश चंद श्रीवास्तव द्वारा जैतापुर गौशाला एवं तुर्कीपुर स्थित कंपोजिट विद्यालय का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने व्यवस्थाओं को देखा तथा आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। सर्वप्रथम जिलाधिकारी द्वारा जैतापुर गौशाला का निरीक्षण किया गया। जिसमें वहां पर गोवंश को आटे की लोई व गुड़ को जिलाधिकारी द्वारा खिलाया गया। जिलाधिकारी ने गौशाला संचालक को निर्देश दिए कि गौशाला में छायादार वृक्ष लगाए जाए एवं साफ सफाई की व्यवस्था अच्छी तरीके से की जाए।

यह भी देखें : अपने कार्यों में लाए सुधार सभी खंड शिक्षा अधिकारी-डीएम

उन्होंने सीवीओ को निर्देश दिए कि गायों को परस्पर चिकित्सा सुविधा दी जाए। इसके पश्चात जिलाधिकारी ने तुर्कीपुर स्थित कम्पोजिट विद्यालय का निरीक्षण किया। वहां पर उन्होंने दिव्यांगों के लिए बाथरूम व शौचालय की व्यवस्था के लिए ग्राम प्रधान व एबीएसए को जल्द से जल्द उपलब्ध कराने    के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने कहा कि विद्यालय में अधिक से अधिक पौधे रोपण किए जाएं एवं छायादार वृक्ष को अवश्य लगाया जाए।

यह भी देखें : प्रो0 प्रशांत चंद्र महालनोबिस का जन्मदिवस मनाया गया

विद्यालय के मुख्य गेट पर बोर्ड बनवा कर विद्यालय का नाम लिखवाया जाए, साथ ही विद्यालय के आसपास सफाई व्यवस्था भी देखी जाए। उन्होंने कहा कि इस विद्यालय को एक आदर्श विद्यालय के रूप में स्थापित करना है। किसी भी प्रकार की समस्या हो तो तुरंत अवगत कराया जाए। निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी हेमचंद्र श्रीवास एवं गौशाला के संचालक व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Exit mobile version