औरैया। अपर जिलाधिकारी वित्तीय एवं राजस्व महेंद्र पाल सिंह ने कलेक्ट्रेट मानस सभागार में जनपद के समस्त धान क्रय केंद्र एजेंसियों के प्रबंधकों के साथ बैठक की। उन्होंने सभी एजेंसियों को दिशा निर्देश दिए कि धान क्रय में किसी भी प्रकार की लापरवाही/शिथिलता न बरती जाए। धान के रखरखाव आदि की व्यवस्थाएं पूर्ण रूप से सुदृढ़ ढंग से की जाए, जिससे यदि मौसम आदि में बदलाव हो तो धान आदि को सही सलामत रखा जा सके।
यह भी देखें : कब्रिस्तान की भूमि पर कब्जा करने आये लोगों को अधिकारियों ने समझा बुझाकर किया वापस
उन्होंने कहा कि धान को समय रहते व्यवस्था के साथ सेंटर पर पहुंचाया जाए। यदि किसी भी प्रकार से किसानों को परेशानी होगी तो संबंधित के खिलाफ उचित कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इस अवसर पर डिप्टी आरएमओ सुधांशु शेखर सहित संबंधित अधिकारी व धान क्रय केंद्र एजेंसी के प्रबंधक आदि मौजूद रहे।