Tejas khabar

किसानों से कहीं भी संवाद हीनता की स्थिति न आए…

There should be no inferiority of dialogue with farmers anywhere

PHOTO BY, TEJAS KHABAR

वीडियो कांफ्रेंसिंग में कृषि मंत्री ने दिए विभागीय अधिकारियों को निर्देश
एनआईसी में कृषि राज्य मंत्री लाखन सिंह राजपूत वीडियो कांफ्रेंसिंग में हुए शामिल

औरैया: प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया है कि महामारी को लेकर लॉक डाउन के चलते कहीं भी किसानों से संवादहीनता की स्थिति न आए। उन्होंने निर्देश दिया कि अधिकारी कर्मचारी सोशल मीडिया, समाचार पत्रों व अन्य प्रचार माध्यमों से किसानों तक अपनी पहुंच बनाए रखें। इस वीडियो कांफ्रेंसिंग में औरैया एनआईसी पर कृषि राज्य मंत्री लाखन सिंह राजपूत स्थानीय अधिकारियों के साथ सम्मिलित हुए।

यहां भी देखें…औरैया सड़क दुर्घटना में बाइक सवार अज्ञात व्यक्ति की मौत

कृषि मंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में कहा कि विगत वर्षों में प्रदेश के किसानों की अथक मेहनत के कारण हम खाद्यान्न उत्पादन की नई ऊंचाइयों को छू सके हैं। हमारा विश्वास है कि इस वर्ष भी विषम परिस्थितियों के बावजूद हम निर्धारित उत्पादन लक्ष्य को प्राप्त करने में सफल होंगे।उन्होंने कहा कि इन विषम परिस्थितियों में भी खेतीवाड़ी और किसानों की समस्याओं के प्रति सरकार सजक है खरीफ सीजन प्रारंभ होने से पूर्व ही विभाग द्वारा बीज उर्वरक कृषि यंत्र रसायनों आदि की पर्याप्त व्यवस्था कर ली गई है किसानों को अपनी बुवाई समय से करने में किसी प्रकार की कोई कठिनाई उत्पन्न नहीं होगी।

PHOTO BY, TEJAS KHABAR

वीडियो कांफ्रेंसिंग में अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि वे केंद्र और राज्य सरकार द्वारा किसानों के हितों में संचालित योजनाओं कार्यक्रमों का लाभ किसानों को हर हाल में सुनिश्चित करें। गोष्ठी में कृषि मंत्री ने किसानों को आश्वस्त किया कि इस वर्ष भी बीज ,कृषि रक्षा रसायनों, जैव कीटनाशी,जैव उर्वरकों ,वर्मी कंपोस्ट यूनिट, सोलर पंप आदि पर कृषकों को पूर्व की भांति अनुदान सुविधा उपलब्ध रहेगी। कृषि राज्य मंत्री लाखन सिंह राजपूत ने कहा कि किसान इन सुविधाओं का लाभ उठाकर अपनी खेती को तकनीकी रूप से सुदृढ़ बनाएं। वीडियो कांफ्रेंसिंग में स्थानीय कृषि विभाग के अधिकारी भी प्रमुख रूप से शामिल हुए..

PHOTO BY, TEJAS KHABAR
Exit mobile version