मुंबई। केंद्रीय सामाजिक न्याय राज्य मंत्री रामदास आठवले ने शनिवार को कहा कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की शुक्रवार को औरंगाबाद में भारतीय जनता पार्टी के संबंध में भविष्य के सहयोगी के बयान का वह स्वागत करते हैं।
यह भी देखें : आजादी के गुमनाम शहीदों का लिखा जायेगा इतिहास: शाह
श्री आठवले ने आज यहां एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि शिव सेना-भाजपा गठबंधन आज भी हो सकता है, अभी समय गया नहीं है।श्री ठाकरे के इस बयान पर उन्होंने कहा कि अभी भी समय है कि दोनों पार्टी ढाई-ढाई वर्ष के फार्मूले पर गठबंधन कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि शिव सेना-भाजपा का गठबंधन हो, ऐसी शुरू से ही उनकी इच्छा थी। उन्होंने कहा कि शिव सेना ने सकारात्मक बयान देकर भविष्य में भाजपा के साथ गठबंधन का संकेत दिया है।
यह भी देखें : कानपुर व आगरा मेट्रो की प्रथम प्रोटोटाइप ट्रेन का अनावरण,नवंबर में पीएम कर सकते लोकार्पण
श्री आठवले ने कहा कि श्री ठाकरे अत्यंत सरल व्यक्ति हैं। भाजपा, शिव सेना में ढाई-ढाई वर्ष के फार्मूले पर बात नहीं बनने के कारण दोनों पार्टी एक साथ नहीं आ पायीं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के साथ उनका गठजोड़ सही नहीं था। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ श्री ठाकरे के बहुत अच्छे संबंध हैं, इसलिए उनका सुझाव है कि दोनों पार्टी फिर गठबंधन कर लें।