इटावा। उत्तर प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने शनिवार को दावा किया है कि प्रदेश की योगी सरकार को कोई खतरा नहीं है, सरकार को जैसे चलना चाहिए वैसे ही हमारा नेतृत्व सरकार को चला भी रहा है। उच्च शिक्षा मंत्री ने आज ‘मां के नाम पेड़’ लगाने के कार्यक्रम में मुख्यालय के बाबा साहब भीमराव अंबेडकर कृषि इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर में पत्रकारों से बात कर रहे थे। दर्जा प्राप्त मंत्री सोनम किन्नर के इस्तीफा देने के मुद्दे पर श्री उपाध्याय ने कहा कि भले ही त्यागपत्र दे दिया गया हो, लेकिन सरकार को किसी भी तरह का कोई खतरा नहीं है सरकार जैसे चलनी चाहिए ठीक वैसे ही हमारा नेतृत्व सरकार को चला रहा है।
यह भी देखें : मनमानी बिजली कटौती बंद कराने को विधायक को सौंपा गया ज्ञापन
संसदीय चुनाव के बाद उत्तर प्रदेश में दस विधानसभा सीटों के उपचुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि पांच विधानसभा सीटें तो भारतीय जनता पार्टी के पास पहले ही थी जो बची हुई पांच सीटें है उनको पर भी भाजपा ही जीतेगी। इस तरह उनकी पार्टी सभी दसों सीटों पर जीत हासिल करेगी।
उन्होंने कहा कि इंडिया समूह की पोल बुरी तरह से खुल चुकी है। चुनाव में उन्होंने जिस तरह से टकाटक टकाटक की रट लगाई थी जो चुनाव के बाद जनता भली भांति समझ चुकी है। कर्नाटक में पेट्रोलियम पदार्थों के रेट बड़े पैमाने पर बढ़ा टकाटक वसूली करके भी कांग्रेस सरकार ने दिखा दिया हैं, जिससे इंडिया समूह की पोल खुल करके सामने आ गई है। उन्होंने कहा कि राज्य में सरकार बिल्कुल सही ढंग से संचालित हो रही है सरकार को किसी भी तरह का कोई खतरा नहीं है। इंडिया समूह ने चुनाव के दौरान आरक्षण और संविधान का भ्रमझाल जनता के बीच फैलाया था अब जनता उसको भली-भांति समझ चुकी है। अब उनकी कांठ की हंडी बार बार नहीं चढ़ेगी।
यह भी देखें : एचटी विद्युत लाइन से चिपककर बंदर हुआ घायल
समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव के मानसून ऑफर पर उनका कहना है कि वो भले ही कुछ भी कहे, लेकिन मुंगेरी लाल के हसीन सपने देखने से किसी को कोई कैसे रोक सकता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, जो हम सब के नेता हैं उन्होंने ‘एक पेड़ मां’ के नाम का संकल्प के साथ हर हिंदुस्तानी और हर भारतवासी से एक पेड़ लगाने ओर उसे सुरक्षित रखने का आह्वान किया है वह वाकई में लाजवाब है। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पेड़ लगाओ पेड़ बचाओ के अभियान के क्रम में प्रदेश में करीब साढे 36 करोड़ पेड़ लगाने का आह्वान किया है। इससे न केवल हरियाली होगी, प्रदूषण खत्म होगा और जल का स्तर भी ऊपर उठेगा क्योंकि पेड़ और प्रकृति मां के समान है। प्रधानमंत्री के आह्वान पर मां के नाम पर पेड़ लगाने का यह अभियान निश्चित तौर पर अभिनंदननीय ओर वंदनीय है।
यह भी देखें : नालियाँ चोक होने से सड़कों पर भरा पानी
इटावा सदर से भाजपा की विधायक श्रीमती सरिता भदोरिया ने कहा कि उनकी पार्टी सिर्फ राजनीति ही नहीं करती है बल्कि देश में ऑक्सीजन लेबल और प्रदूषण को भी दुरस्त करने का काम कर रही है तभी तो प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के आह्वान पर देश व्यापी पेड़ लगाओ अभियान चलाया गया है जिसमें देश की 140 करोड़ जनता हिस्सेदारी करती हुईं दिख रही है। एक पेड़ मां के नाम लगाने के कार्यक्रम में के वरिष्ठ नेता पूर्व सांसद रघुराज सिंह शाक्य, जिला अध्यक्ष संजीव राजपूत, महिला सभा की जिला अध्यक्ष बिरला शाक्य आदि शामिल हुईं।