Tejas khabar

बुजुर्गो और गरीबों की सेवा करने से बढ़कर कोई पुण्य कार्य नहीं – पूर्व राज्यमंत्री

बुजुर्गो और गरीबों की सेवा करने से बढ़कर कोई पुण्य कार्य नहीं - पूर्व राज्यमंत्री

भाजपा विधि प्रकोष्ठ के संयोजक की माता जी पुण्य स्मृति में हुआ कंबल वितरण

औरैया। भाजपा के विधि प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय संयोजक व पूर्व वरिष्ठ उपाध्यक्ष कानपुर बार एसोसिएशन कैलाश शुक्ला एडवोकेट ने अपने माता कमला देवी की पुण्यतिथि पर पैतृक गांव कखावतू में गरीबों के बीच कंबल वितरित किये। समाज में विशेष स्थान रखने वाले रचनाकार, लेखक, पत्रकार एवं कवियों का शाल एवं अंग वस्त्र देकर पूर्व राज्यमंत्री लाखन सिंह राजपूत,भाजपा जिलाध्यक्ष भुवन प्रकाश गुप्ता ने सम्मान किया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व कृषि राज्य मंत्री लाखन सिंह राजपूत एवं भाजपा जिलाध्यक्ष भुवन प्रकाश गुप्ता ने कहा कि बुजुर्गो और असहायों के बीच कंबल वितरण करना एक बेहतर कार्य है।

यह भी देखें : प्रेम प्रसंग के चलते हत्या का पुलिस ने किया खुलासा

कहा कि माता-पिता को याद करने के साथ बुजुर्गो और गरीबों की सेवा करने से बड़ी बात नहीं होती है। इस भाग-दौड़ की जिंदगी में कम से कम लोग समय निकालकर एक बेहतर कार्य कर रहे है। गरीबों की सेवा करके ही माता जी को सच्ची श्रद्धांजलि दी जा सकती है और एडवोकेट कैलाश शुक्ला ने अच्छा कार्य किया। इस मौके पर कैलाश शुक्ल ने कहा कि माता जी की पुण्यतिथि पर गरीबों की मदद कर काफी खुशी का अहसास हो रहा है। वैसे अपने क्षेत्र की जनता को खुश रखना हमारी जिम्मेदारी भी बनती है। इस मौके पर पूर्व जिला अध्यक्ष अनिल गुप्ता, डीजीसी क्राइम अभिषेक मिश्रा, मृदुल मिश्रा, रमेश मिश्रा एडीजीसी, अरविंद राजपूत, देवेंद्र गुप्ता प्रबंधक सेम्फोर्ड स्कूल, उमेश दुबे, चंद्रशेखर अग्निहोत्री ,दिलीप गुप्ता, राहुल तिवारी ,ऋतुराज दुबे एवं कवि मिथुन मिश्रा, गोपाल पांडे ,आशीष मिश्रा, आनंद गुप्ता एवं ग्रामवासी बसंत तिवारी,संत प्रकाश तिवारी हरिओम तिवारी आदि लोग मौजूद रहे।

Exit mobile version