कन्नौज। इत्र की खुशबू के लिये देश दुनिया में प्रसिद्ध कन्नौज में रविवार को संपन्न हुयी दो दिवसीय कार्यशाला में विशेषज्ञों ने माना कि वैश्विक बाजार में इत्र उद्योग में उल्लेखनीय बढ़ोत्तरी के पर्याप्त आसार हैं। इसेंशियल ऑयल एसोसिएशन ऑफ इंडिया (ईओएआई) द्वारा आयोजित कार्यशाला में उद्योग जगत की हस्तियों के अलावा, सरकारी अधिकारी और विशेषज्ञ इत्र एवं इसेंशियल ऑयल के भविष्य पर चर्चा करने, बाजार की संभावनाओं को तलाशने तथा नियामक चिंताओं को दूर करने के लिये एकत्रित हुए।
यह भी देखें : वीरांगना अवंती बाई की जयंती धूमधाम से मनाई गई
इस मौके पर कन्नौज के इत्र एवं परफ्यूमर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अखिलेश पाठक ने कहा कि हमारा उद्देश्य नवाचार को बढ़ावा देना तथा इस क्षेत्र में विकास के नए अवसर तलाशना है। जिला अधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ल ने कहा कि सरकार ने कन्नौज को इत्र एवं इसेंशियल ऑयल के लिए एक वैश्विक केंद्र के रूप में विकसित करने के लिए ‘रिफॉर्म, परफॉर्म एंड ट्रांसफॉर्म’ के मंत्र को अपनाया है। राज्य में ईज ऑफ डूइंग बिजनेस के लिये किये जा रहे उपक्रमों द्वारा उद्योग के विकास को सहायता प्राप्त हो रही है तथा इनके फलस्वरूप राज्य में निवेश आकर्षित हो रहे हैं।
यह भी देखें : पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के बताए गए आदर्शों पर युवाओं को चलने की जरूरत_ भुवन प्रकाश गुप्ता
शुक्ला ने उत्तर प्रदेश में सतत् निवेश को बढ़ावा देने और उसे सुविधाजनक बनाने में इन्वेस्ट यूपी के साथ-साथ निवेशक-अनुकूल नीतियों तथा निवेश मित्र पोर्टल की महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित किया। उन्होने कन्नौज में उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण द्वारा विकसित ‘परफ्यूम पार्क’ में निवेश करने का आह्वान किया, जिससे वैश्विक बाजार में जनपद की स्थिति सुदृढ़ हो सके। उन्होंने कन्नौज में 350 से 500 परफ्यूम इकाइयों की उपस्थिति का उल्लेख किया तथा नए वैश्विक भागीदारों को आकर्षित करने की जनपद की महत्वाकांक्षा व्यक्त की।
कन्नौज वर्तमान में 55-60 करोड़ रुपये के इत्र एवं इसेंशियल ऑयल का निर्यात करता है तथा इसका घरेलू बाजार 600 करोड़ रुपये का है।